Bigg Boss 18 finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को अब चंद घंटे ही बाकी रह गए हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 की ट्रॉफी किसके घर जाएंगी, ये तो आज रात को साफ हो जाएगा। इस सीजन में काफी सारा ड्रामा, रोमांस और एक्शन भी देखने को मिला है। मगर इस सीजन के 2 कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती और लड़ाई दोनों को ही लोगों ने पसंद किया है और वो कंटेस्टेंट रजत दलाल और चाहत पांडे हैं। अब बिग बॉस 18 के फिनाले में इस जोड़ी की खट्टी मीठी नोकझोंक राहत के फैंस को एक आखिरी बार देखने को मिलने वाली है, जिसका वीडियो भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 शॉकिंग एलिमिनेशन, घर में आए थे 23 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 फिनाला का प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 18 finale)
बिग बॉस 18 का आज रात ग्रैंड फिनाले आने वाला है, जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो रजत दलाल और चाहत पांडे की जर्नी से इंस्पायर्ड है। वीडियो में रजत और चाहत दोनों बिग बॉस के घर में हैं और रजत चाहत को मना रहे हैं और चाहत उन पर गुस्सा कर रही हैं। इन दोनों का यह रोमांटिक डांस वीडियो देखकर राहत के फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि वो इस चीज का काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे।
Bigg Boss 18 Grand FINALE: Rajat and Chahat perform together #RaHat pic.twitter.com/qeV54AQQgY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
रजत-चाहत की खट्टी मीठी नोकझोंक (Bigg Boss 18 finale)
रजत दलाल और चाहत पांडे दोनों ही बिग बॉस 18 में अकेले-अकेले खेलते नजर आए हैं, लेकिन कई मौकों पर दोनों की दोस्ती ने भी लोगों का दिल जीता। चाहत के रोने पर रजत ही उनके आंसू पोछने आते थे। मगर कुछ देर बाद ही दोनों एक-दूसरे लड़ाई करने लगते थे और इन दोनों के बीच का यह रिश्ता भी लोगों को अच्छा लगता था। चाहत के बेघर होने के बाद से फैंस इस नोकझोंक को मिस कर रहे थे, लेकिन अब शो अब आखिरी बार उनको फिनाले में इन दोनों का पुराना अवतार देखने को मिलेगा।
कौन बनेगा इस सीजन का विनर?
कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 18 का विनर के नाम का आज रात फाइनली रिवील हो जाएगा। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुम दरांग और ईशा सिंह दोनों बॉटम टू में हैं और इनमें से कोई टॉप 5 से पहले ही शो से आउट हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 2 और बॉटम 2 कौन? जानें कारण