Bhool Chuk Maaf Trailer: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। ‘स्त्री 2’ के बाद एक बार फिर कॉमेडी का डोज देने आ गए हैं। राजकुमार राव के साथ पहली बार एक्ट्रेस वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं और दोनों की जोड़ी ने ट्रेलर में ही अपना जादू चला दिया है। रोमांस, कॉमेडी और सस्पेंस से भरी ‘भूल चूक माफ’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसका ट्रेलर आ चुका है। चलिए देखते हैं कि ट्रेलर में वो 5 बातें क्या है, जो यह फिल्म देखने पर दर्शकों को मजबूर कर देंगी।
यह भी पढ़ें: भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहे ये 5 शोज, एक में तो कूट-कूट कर भरा सस्पेंस
‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर आउट
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें टाइम-लूप रोमांटिक कॉमेडी की झलक साफ देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी वाराणसी शहर के लड़के रंजन की है, जो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी पाने में लग जाता है। रंजन के रोल में राजकुमार राव हैं और उनकी गर्लफ्रेंड रंजन वामिका गब्बी बनी हैं। भगवान के सामने रंजन शादी और नौकरी के लिए प्रार्थना करता है और उसके बाद उसकी जिंदगी ही मानो रूक जाती है। शादी से ठीक पहले रंजन एक समय चक्र में फंस जाता है, जिससे उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।
फिल्म देखने पर मजबूर करेंगे ये 5 कारण
ट्रेलर के 6 मजेदार डायलॉग
‘भूल चूक माफ’ के ट्रेलर के हाईलाइट्स इसके मजेदार और दिलचस्प डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर करते हैं। ट्रेलर में 5 सबसे ज्यादा शानदार डायलॉग हैं, जिन्हें सुनकर आप पेट पकड़कर हंसने लग जाएंगे।
1.हर दिन वही शादी… हर दिन वही गलती!
2.शादी एक बार होती है… मेरे साथ तो बार-बार हो रही है!
3. इस बार कुछ नहीं भूलूंगा… और माफ़ी की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी!
4. तितली मेरी है, टाइम का क्या भरोसा!
5. गलती इंसान से होती है… लेकिन रोज़-रोज़?
6. ‘मन्नत मांग रहे हो या KBC खेल रहे हो’
राजकुमार की कॉमिक टाइमिंग
राजकुमार राव की फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग ही लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है और इस बार भी उन्होंने अपनी कॉमेडी के अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। राज कुमार राव एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी फिल्मों की कहानी हमेशा लोगों के दिलों को छू जाती हैं। राजकुमार की एक्टिंग, उनके फेस एक्सप्रेशन और कॉमिक टाइमिंग सब कुछ लाजवाब है और उनकी यह सब खासियत लोगों का उनका मुरीद बना देती है।
‘भूल चूक माफ’ की कहानी
राजकुमार और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर से उसकी कहानी का भी अंदाजा हो गया है, इस फिल्म की कहानी भी इसकी USP है। वक्त के जाल में फंसे राजकुमार राव की कहानी एक दिन पर ठहर गई है और उनकी हल्दी से आगे दिन नहीं बढ़ रहे हैं। अब कहानी क्या है, ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगी। मगर यही सस्पेंस दर्शकों को मूवी की तरह अट्रैक्ट कर रहा है।
राजकुमार-वामिका की जोड़ी
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है, जिसे देखने को लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। राजकुमार राव और वामिका दोनों ही ट्रेलर में तो छा गए हैं और इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जच रही है।
पुराने गानों की जुगलबंदी
राजकुमार राव स्टारर ‘भूल चूक माफ’ में पुराने गानों की जुगलबंदी लोगों का दिल जीत रही है, क्योंकि राजकुमार और वामिका की लव स्टोरी और शादी के बीच जो मुसीबत आ गई है, उस पर ये गाने एकदम फिट बैठ रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’
राजकुमार और वामिका की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। करण शर्मा ने अपनी फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भर-भरकर तड़का लगाया है। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, जिसे लेकर ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं 41 साल की Gauahar Khan, शादी के 5 साल बाद दूसरी बार बनेंगी मां