IMDb Most Anticipated Films: साल 2025 के 4 महीने बीत चुके हैं और अब आने वाले महीनों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच IMDb ने मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप 10 मूवीज के नाम हैं, जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। सबसे खास बात ये है इस लिस्ट में टॉप पॉजिशन पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ ने अपना कब्जा किया है। चलिए जानते हैं कि टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन-सी फिल्में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वे आंसू याद रहेंगे…’ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा
नंबर 1 पर बनी भूल चूक माफ
एक्शन और हॉरर फिल्मों के बीच रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सबसे आगे निकल गई है और राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ इस लिस्ट में नंबर 1 पायदान पर है, जिसकी थियेटर रिलीज कैंसिल होने के बाद अब ओटीटी रिलीज भी टल गई है। भूल चूक माफ ने 9 मूवीज को पीछे छोड़कर ये जगह हासिल की है।
टॉप 5 में आईं ये पंजाबी फिल्म
जी हां, IMDb की मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में तीन हिंदी फिल्में और 1 तेलुगु फिल्म है और 1 पंजाबी फिल्म ने अपनी जगह बनाई है। दूसरे नंबर पर हाउसफुल 5 और तीसरे पायदान पर आमिर खान की सितारे जमीन पर हैं। चौथे नंबर पर विजय देवरकोंडा की किंगडम और पांचवे नंबर पर सरगुन मेहता, एमी विर्क की पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकाने 2’ है।
किस नंबर पर है कमल हासन की फिल्म
2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर केसरी वीर है, जो पहले अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली थी, जो अब 23 मई को थियेटर में दस्तक देगी। सातवें पायदान पर पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में है और आठवें नबंर पर तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म इलेवन है। 9वें नंबर पर कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ और दसवें पायदान पर मलयालम फिल्म ‘मरनामास’है, जो एक ब्लैक कॉमेडी है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर अटैक की रात कहां थे बेटे इब्राहिम? 3 घंटे तक रहे बेखबर, खुद किया रिवील