Monalisa Father Passed Away: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है जिससे वह टूट गई हैं। पिता के निधन की जानकारी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इसके साथ में इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस दुखद खबर के आते ही मोनालिसा के फैंस भी दुखी हो गए हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द
एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता का अनसीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके पिता डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘कितना मजेदार था… (अर्थराइटिस का दर्द) लेकिन उनका स्ट्रांग माइंड और पॉजिटिविटी उन्हें डांस करने को कह रही थी। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं बाबा…हमारे अच्छे वक्त को देखकर… बस ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आप हमारे साथ नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें: Abhijit Majumdar कोमा में पहुंचे, AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे सिंगर
बुधवार को हुआ था निधन
मोनालिसा ने इससे पहले अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि उनके पिता का निधन बुधवार 3 सितंबर को हो गया है। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हमारे प्यारे बाबा, सबसे स्ट्रांग और फन लविंग… कम हमें छोड़कर चले गए। जब आप जा रहे थे, आपकी आंखें जिंदा थीं बाबा। मैं बस हमारे हैप्पी मोमेंट्स को याद रखना चाहती हूं क्योंकि आप हमेशा मस्ती करना चाहते थे। पार्टी करना, डांस और खाना-पीना।’
पिता का साया उठने से टूटीं एक्ट्रेस
भोजपुरी क्वीन ने आगे लिखा, ‘जैसा कि आपने मुझसे कहा था कि आप दूसरी दुनिया से एक फरिश्ता बन मेरा ख्याल रखोगे जहां अब आप शांति से रेस्ट कर रहे हैं। मुझे अब बर्थडे की विश नहीं मिलेगी। न किसी मौके की गुड न्यूज जो आप हमेशा भेजते थे। कोई किराने का ऑर्डर नहीं जो आप भेजते थे। खाने का ऑर्डर, मोबाइल रिचार्ज नहीं… ये ऐसा खालीपन है लेकिन मैं जानती हूं कि आप मुझे रोते हुए देखना नहीं चाहोगे। शांति से आराम करो बाबा। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी। आपको याद करूंगी।’