Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Pawan Singh के बाद चुनाव मैदान में उतरेंगी पत्नी ज्योति, क्या NDA का थामेंगी हाथ? ताजा बयान से मिला हिंट

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार निर्दलीय काराकाट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थें, लेकिन चुनाव हार गए। अब पवन सिंह के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक दांव पेंच खेलने के लिए तैयार हैं।

Pawan Singh jyoti singh
Pawan Singh jyoti singh file photo

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज अभिनेता पवन सिंह ने 2024 में लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। पावरस्टार निर्दलीय काराकाट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन चुनाव हार गए। अब पवन सिंह के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक दांव पेंच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार, चुनाव में हार, पावर का खेल एक शादी फेल; पहचाना कौन?

चुनावी मैदान में उतरेंगी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh)

पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार वो अपनी राजनीतिक फैसले की वजह से चर्चा में आई हैं। ज्योति ने कुछ दिनों पहले ही कहा है कि वो बिहार चुनाव में उतरने वाली हैं, लेकिन उस समय उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि वो किस सीट और पार्टी से चुनावी मैदान में लड़ेंगी?

ज्योति ने की मोदी-नीतीश की तारीफ

चुनावी मैदान उतरने का ऐलान करने के बाद बिहार के काराकाट तथा डेहरी इलाकों का दौरा कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं। इस बीच ज्योति सिंह ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को काफी सशक्त कर दिया है और दुनियाभर में देश का सम्मान भी बढ़ाया है, विदेश में आज भारतीयों को पहले से ज्यादा सम्मान दिया जाता है। नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा, ‘आज औरतें बहुत सशक्त हुई हैं। समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वो राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो! महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही हैं और अपने सारे कामों को पूरा करके वापस लौंट रही हैं।’

क्या NDA का थामेंगी हाथ? (Pawan Singh Wife Jyoti Singh)

बता दें कि पवन सिंह ने भी बीजेपी से राजनीति में कदम रखा था, लेकिन फिर लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी का टिकट वापस कर निर्दलीय चुनाव मैदान में लड़ने का फैसला किया था। उस दौरान ज्योति ने भी अपने पति के लिए काफी चुनाव प्रचार किया था, लेकिन अब लगता है कि पवन सिंह की हार को देखते हुए ज्योति NDA ज्वाइन करने का मन बना रही हैं। ज्योति ने जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की तारीफ की है, उसे देखते हुए तो लोग यही कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में वो एनडीए की सीट से बिहार चुनाव में उतरती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के ‘देसी भैंस’ वाले बयान पर भोजपुरी सिंगर अनुपमा का शॉकिंग जवाब

First published on: Jan 20, 2025 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.