Bengaluru Rave Party: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुर के आउटर हिस्से में हुई एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी। पुलिस ने इस पार्टी से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि इस पार्टी में शामिल एक तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल में ड्रग्स पाया गया है। एक्ट्रेस समेत कुल 86 लोगों के सैंपल में ड्रग्स मिला है। इस मामले में जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, वो 250 फिल्में कर चुकी हैं और तेलुगु इंडस्ट्री जानी मानी अभिनेत्री है।
तीनों स्टार्स ने लिया ड्रग्स
इस पार्टी में पुलिस के मुताबिक 103 लोग शामिल हुए थे, उनमें से ज्यादातर लोगों ने ड्रग्स का सेवल किया था ऐसे में अब पुलिस ने खुलासा कर बताया है कि रेव पार्टी में शामिल लोगों के सैंपल में से 86 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन लोगों तीन तेलुगु स्टार्स भी शामिल है, जिन्होंने पार्टी में ड्रग्स लिया था। 1 एक्टर और 2 एक्ट्रेस के भी टेस्ट पॉजिटिव हैं।
Karnataka | A rave party organized by KL Vasu was busted by the Central Crime Branch (CCB) near Electronics City, in Bengaluru. In the police investigation, it was found that all of them were from outside the state. CCB Police transferred the case to Hebbagodi Police. We have not…
— ANI (@ANI) May 23, 2024
कौन है तेलुगु एक्ट्रेस ?
रेव पार्टी में ड्रग्स लेने वाली कॉमेडियन और एक्ट्रेस का नाम हेमा है। तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री में 250 से ज्यादा फिल्मों में हेमा ने काम किया है। इसके अलावा बाकी 2 तेलुगु स्टार्स के नाम चिरंजीवी और आशी रॉय है। इन दोनों के ब्लड सैंपल से भी ड्रग्स की मात्रा मिली है।
सभी को भेजा गया नोटिस
क्राइम ब्रांच ने इन तीनों तेलुगु स्टार्स को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। क्राइम ब्रांच अब सभी 86 लोगों से इस मामले में पूछताछ करने वाली है। बताते चले कि रेव पार्टी में नाम सामने आने के बाद दोनों अभिनेत्रियां हेमा और आशी अपने बचाव कर रही थीं। मगर अब साफ हो गया है कि इन दोनों भी ड्रग्स लिया था। हेमा की तरह एक्ट्रेस आशी भी अपना लगातार बचाव कर रही है।
रविवार को हुई थी छापेमारी
कर्नाटक पुलिस को रविवार को जानकारी मिली थी कि बेंगलुरु के बाहरी हिस्से में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी हो रही है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की थी। इस पार्टी में बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश से 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने 59 आदमी और 27 महिलाओं के ब्लड सैंपल लिए थे।