अगर आप तोता रॉय चौधरी के शानदार अभिनय के फैन हैं, तो आपके लिए ये सही मौका है उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों को फिर से देखने का। खासकर अगर आप बंगाली सिनेमा पसंद करते हैं और 18 जुलाई को जियो सिनेमा और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर रिलीज हो रही स्पेशल ऑप्स 2 में उनके परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां हम उनकी बेस्ट फिल्मों की एक खास लिस्ट लेकर आए हैं।
अबोर्टो
इस फिल्म में तोता ने श्यामल सेन का किरदार निभाया है, जो एक बड़ी कंपनी में काम करता है और करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी फैमिली से दूरी बना लेता है। यह कहानी एक आम आदमी के करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच फंसे संघर्ष को दिखाती है।
चोखेर बाली
यह फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर के मशहूर उपन्यास ‘चोखेर बाली’ पर आधारित है। इसमें तोता रॉय चौधरी ने बिहारी का किरदार निभाया है, जो महेंद्र (प्रसेनजीत चटर्जी) का दोस्त होता है। फिल्म एक विधवा महिला बिनोदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है।
ससुरबाड़ी जिंदाबाद
इस पारिवारिक ड्रामा में तोता ने प्रशांत मित्रा की भूमिका निभाई है। कहानी सोमू और रूपा नाम के एक जोड़े की है, जो परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर लेते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे रूपा की मां उनकी शादी तोड़ने की कोशिश करती है।
टीई3एन
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के साथ इस हिंदी थ्रिलर में तोता रॉय चौधरी ने पीटर रॉय का रोल किया है, जो एक बच्ची एंजेला के पिता होते हैं। बच्ची के किडनैप और मर्डर के बाद उसके दादा सच्चाई की तलाश में लग जाते हैं।
रानोखेत्रो
यह एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें तोता रॉय चौधरी ने नोनी रॉय नाम के एक विलेन का रोल निभाया है। नोनी एक नेता का बेटा है और एक ड्रग रैकेट चलाता है। जब एक कॉलेज छात्र ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसकी हत्या कर दी जाती है, जिसके बाद उसका भाई न्याय की लड़ाई लड़ता है।
ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में लौट रही है ‘Bhaag Milkha Bhaag’, फरहान अख्तर की फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज