Akshaye Khanna Flop Movies: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर खूब सुर्खियां लोट रहे हैं. इस साल वो दो फिल्मों में नजर आएं, एक छावा और दूसरी ‘धुरंधर’. दोनों फिल्मों में अक्षय ने कमाल कर दिया. हाल ही में आई फिल्म धुरंधर में अक्षय ने एक खूंखार विलेन रहमान डकैत का किरदार निभाया, जिसे खूब सराहा जा रहा है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग हीरो से ज्यादा विलेन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना ने शानदार काम किया है. सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. आज सुपरहिट फिल्मों के स्टार अक्षय खन्ना अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. आइए आज अक्षय खन्ना की कुछ फ्लॉप फिल्मों के बारे में जानते हैं.
मोहब्बत
इस फिल्म में अक्षय खन्ना बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित के साथ लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट गई थी. फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
हिमालय पुत्र
साल 1997 में अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. ये एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई और फ्लॉप साबित हुई. इस तरह बॉलीवुड में अक्षय की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई.

डोली सजा के रखना
इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ज्योतिका लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
नकाब
साल 2007 में आई इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया था. फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा नजर आई थीं. अक्षय की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालांकि फिल्म के गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं.

आक्रोश
साल 2010 में आई अक्षय खन्ना की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा अजय देवगन और बिपाशा बसु भी लीड रोल में थे. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और फ्लॉप साबित हुई. इसके अलावा द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, गांधी माय फादर, इत्तेफाक जैसी कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं अक्षय खन्ना.