Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamma नंबर 1 पर है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आया नंबर 6 पर, TRP के लिए कलर्स के 3 शो में हुई जंग

TRP Report Week 22: टीआरपी रिपोर्ट के 22वें सप्ताह में इस बार किस शो ने मारी बाजी, कौन है नंबर वन और कौन सा शो आया टॉप 10 में, किसने अपनी पोजीशन को रखा बरकरार। जानिए, इस सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट।

TRP Report Week 22
TRP Report Week 22

TRP Report Week 22: 22वें सप्ताह की BARC टीआरपी रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है। इस हफ्ते जानें किन शोज में हुई तकरार, कौन बना नंबर वन, कौन आया कौन टॉप 10 में। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह की रेटिंग में क्या कुछ है खास। किन शोज की पोजीशन बदली, किसकी रेटिंग में आया बदलाव। जानिए, सभी कुछ यहां, इस हफ्ते के डेली सोप टीआरपी रिपोर्ट में।

अनुपमा इस बार भी है नंबर वन पर बरकरार

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अभिनीत डेली सोप शो अनुपमा पिछले कई सप्ताह से नंबर वन बना हुआ है। इस सप्ताह भी स्टार प्लस का शो अनुपमा नंबर वन पर है। इस सप्ताह खास बात ये है कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस बार रेटिंग 2.2 से बढ़कर 2.3 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सोमवार को आए उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में, के महासंग्राम एपीसोड को भी 2.3 की रेटिंग मिली है।

गुम है किसी के प्यार में, ने मारी बाजी

पिछले सप्ताह जहां स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में और यह रिश्ता क्या कहलाता है, दोनों शो की रेटिंग बराबर थी लेकिन इस हफ्ते गुम है किसी के प्यार में ने बाजी मार ली है। 2.1 की रेटिंग के साथ ये शो नंबर 2 पर आ गया है। साथ ही नंबर 2 की टक्कर में इस बार कोई ओर नहीं है।

2 शो हुए टाई

टीआरपी रिपोर्ट के 20वें हफ्ते में जहां स्टार प्लस के शो झनक को 2.0 के साथ दूसरी पोजीशन पर था, वहीं अब यह 2.0 के साथ ही तीसरे नंबर पर है। साथ ही तीसरे नंबर के लिए झनक को स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, को कड़ी टक्कर देनी पड़ रही है, क्योंकि ये रिश्ता क्या कहलाता है, को भी इस बार 2.0 की रेटिंग मिली है।

उड़ने की आशा

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा शो के लिए अच्छी खबर है। इस शो को जहां पिछले सप्ताह 1.6 की रेटिंग मिली थी वहीं इस सप्ताह 1.9 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस सप्ताह सब टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.4 की रेटिंग के साथ छठें नंबर की पोजीशन पर है।

4 शोज में हुई कड़ी टक्कर

इस बार कलर्स के तीन शो सातवें नंबर की पोजीशन के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखे। शिव शक्ति, मंगल लक्ष्मी और मेरा बालम थानेदार इन तीनों को 1.3 की रेटिंग मिली है। वहीं जीटीवी के शो कुंडली भाग्य को भी इस सप्ताह 1.3 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला, ये साथ फिल्में देखी गई सबसे ज्यादा 

First published on: Jun 06, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.