बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका के शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उस दौरान एक्ट्रेस थाईलैंड जा रही थीं। इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एक्ट्रेस पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस कौन हैं?
यह भी पढ़ें: ‘फैजल खान’ से ‘चांद नवाब’ तक, Nawazuddin Siddiqui के 5 आइकॉनिक किरदार
शेख हसीना का निभाया था किरदार
नुसरत ने ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी। शेख हसीना बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री थीं, जिनका रोल नुसरत ने बखूबी निभाया। इस मूवी को दिवंगत डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था।
इन मूवीज में किया काम
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर रह चुकी हैं। साल 2015 में रोमांटिक ड्रामा मूवी ‘आशिकी’ से एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी। ये काफी हिट हुई थी। वहीं इसके बाद ‘बादशाह- द डॉन’ (2016), ‘हीरो 420’ (2016), ‘प्रेमी ओ प्रेमी’ (2017) और ‘बॉस 2: बैक टू रूल’ (2017) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इस मूवी से मिली पहचान
फारिया की एक्टिंग को सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली जब साल 2023 में एक्ट्रेस ने बड़ी स्क्रीन पर शेख हसीना का किरदार निभाया था। ये मूवी शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के ऊपर आधारित थी। वहीं श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भारत और बांग्लादेश के बीच सहयोग साबित हुई थी।
इस मामले में हुईं गिरफ्तार
फारिया पर पिछले साल 2024 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े एक हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वहीं एक्ट्रेस जब थाइलैंड जा रही थीं तो उन्हें चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद ढाका पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फारिया सहित 17 एक्टर्स पर केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘कोई छल कपट नहीं…’, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं Aashiqui गर्ल?