Bhojpuri Horror Film: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल अलग-अलग जोनर की हजारों फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. इसमें एक हॉरर जॉनर भी होता, जिसकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं. कई हॉरर फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. आज एक ऐसी ही हॉरर फिल्म हम आपके लिए लेकर आए है. जिसकी कहानी न सिर्फ आपकी रूह कंपाएगी, बल्कि फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि आप फिल्म को OTT पर मुफ्त में देख सकते हैं. चलिए आपको फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है फिल्म
हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका का नाम ‘बैरा कंगना’ है, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस मूवी में आपको कुणाल सिंह, मीरा माधुरी और राकेश पांडे जैसे दिग्गज एक्टर्स एक साथ देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में आपको समाज की एक काली सच्चाई देखने को मिलेगी जिसकी वजह से मूवी में भूत की एंट्री है.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: छठ से ठीक पहले आम्रपाली दुबे-निरहुआ का नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, 5 दिन में इतने व्यूज
क्या फिल्म की कहानी?
‘बैरा कंगना’ की कहानी लाजो के किरदार के साथ शुरू होती है, जिसकी 3 दिन बाद शादी होनी थी. लेकिन शादी वाले दिन मंडप में दूल्हें के पिता लाजो की मां से दहेज की मांग बढ़ा देते हैं. इसकी वजह से उसकी शादी टूट जाती है, जिसके बाद फिल्म का हीरो अर्जुन आता है और उसी मंडप में लाजो से शादी कर लेता है. इसके बाद उसे अपने साथ अपने घर ले आता है, जहां उसके पीठ पीछे उसके घर वाले लाजो को परेशान करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है. एक दिन खबर आती है कि लाजो घर से चोरी करके भाग गई है. इसके बाद से फिल्म में भूत की एंट्री होती है.
OTT पर फ्री में करें बिंज वॉच मूवी
इस बेहतरीन भोजपुरी हॉरर फिल्म को आप Goldmines Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. यह फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी, जिसे यूट्यूब पर 43 मिलियन व्यूज मिले हैं.