Rapper Badshah Fined: रैपर और सिंगर बादशाह दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक उल्लंघन मामले में विवादों में घिरे हुए हैं। गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह सरप्राइज गेस्ट के तौर पर शामिल थे। इस दौरान रैपर पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने का आरोप लगाया गया। अब बादशाह की टीम ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। साथ इस पर ऑफिशियल बयान जारी किया है। रैपर की टीम ने आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
आरोपों को बताया झूठा
बादशाह की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी की है। उन्होंने बताया कि सभी आरोप झूठे हैं। 15 दिसंबर को करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के बाद जो ट्रैफिक ब्रेक करने वाले आरोप लगाए गए उनमें कोई सच्चाई नहीं है। बादशाह पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाकर रूल ब्रेक किया है, जबकि ये आरोप सरासर झूठे हैं।
https://www.instagram.com/p/DDm6zlOyG5s/
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का नया टाइम गॉड कौन? मिली ऐसी पावर जिसे सुन घरवाले भी शॉक्ड
बदनाम करने की साजिश
टीम ने आगे लिखा कि कॉन्सर्ट के दिन बादशाह एक सफेद टोयोटा वेलफायर में सवार थे। ये वाहन बक्शी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने उपलब्ध कराया था। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बादशाह या उनकी टीम से जुड़े किसी भी वाहन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। ये सिर्फ बदनाम करने की साजिश है। हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, जल्द ही सच्चाई सबके सामने भी आ जाएगी।
क्या था मामला?
दरअसल गुरुग्राम में हुए करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान रैपर बादशाह भी सरप्राइज गेस्ट बनकर गए। शो से लौटते हुए बादशाह पर सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने, तेज आवाज में गाना बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था। बादशाह जिस कार में थे उसे महिंद्रा थार बताया गया। वहीं उनकी टीम ने साफ कर दिया है कि बादशाह और उनकी टीम से जुड़े किसी भी वाहन में थार शामिल ही नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Gaurav Kapoor ने ऐसा क्या बोला कि शरमा गईं Chum? आखिर क्या था कंबल कांड






 
 

 
                     
             
             
            