Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Baby John Trailer: शाहरुख-सलमान की ‘सस्ती’ कॉपी लगे वरुण धवन, ‘बेबी जॉन’ में नहीं दिखा नयापन

Baby John Trailer Review: वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' के ट्रेलर का लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन इसे देखने के बाद आपको वरुण धवन नहीं बल्कि शाहरुख और सलमान की याद आने लगेंगी।

baby john trailer
baby john trailer

Baby John Trailer Review: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के बाद साउथ के मशहूर एक्शन डायरेक्टर एटली कुमार का दर्जा बॉलीवुड में बढ़ गया है। अब एटली कुमार अपनी अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर आ गए हैं और इस फिल्म का एक्शन पैक्ड ट्रेलर अभी चंद मिनटों पहले ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कृति सुरेश लीड रोल में हैं और फिल्म के निर्माता मुराद खेतानी और प्रिया एटली है। ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एटली की फिल्मों की तरफ एक्शन, मनोरंजन, कॉमेडी और डांस का मिश्रण देखने को मिला।

‘बेबी जॉन’ का आया ट्रेलर

वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर का लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे, फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म में वरुण का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक हम पहले ही टीजर में देख चुके थे। ट्रेलर में भी वरुण धवन को आप धमाकेदार एक्शन करते देख सकते हैं, लेकिन पूरा ट्रेलर आपको एटली की पुरानी फिल्म ‘जवान’ की याद दिलाता है।

यह भी पढ़ें:  मैरिज एनिवर्सरी पर जानें KGF स्टार की फिल्मी लव स्टोरी

ट्रेलर में नहीं दिखा नयापन  (Baby John Trailer Review)

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का इंतजार तो बहुत लोगों को था, क्योंकि एटली किस तरह की फिल्में बनाते हैं, ये तो लोग जवान देखकर समझ ही गए थे। मगर ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर देखकर फैंस निराश होने वाले हैं, क्योंकि ट्रेलर देखकर आपको ऐसा लगने वाला है कि आप शाहरुख और सलमान खान की कोई मूवी एक साथ चलते देख रहे हैं। जी हां, पूरी फिल्म में वरुण किसी जगह पर जवान के शाहरुख लग रहे हैं, तो कुछ जगहों पर तो वो वॉन्टेंड के सलमान की फील दे रहे हैं।

‘जवान’ के सीन भी हुए कॉपी

वरुण धवन इस फिल्म में पुलिसवाले के रोल में हैं और अपने शहर की शान भी है। फिल्म की स्टोरी ट्रेलर से तो इतनी ही समझ आ रही हैं कि वरुण मूवी में छोटी बच्चियों की जान बचाने के लिए लड़ते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर को देखकर आपको ‘किक’, ‘जवान’ ‘वॉन्टेंड’ सबकी याद आने वाली है और ऐसा लगा रहा है कि इस बार एटली ने इन सब फिल्मों को जोड़कर ‘बेबी जॉन’ तैयार की है। हालांकि ट्रेलर के एंड में भाईजान की एंट्री ने धमाका कर दिया है, इसका मतलब साफ ही इस बार कैमियो रोल में सलमान खान का एक्शन फैंस को दिखने वाला है।

कब रिलीज होगी ‘बेबी जॉन’

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ इसी महीने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर थियेटर में दस्तक देने वाली है। वरुण धवन को कॉमेडी रोल्स में तो दर्शक बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अब देखना होगा कि वरुण धवन का एक्शन अवतार फैंस को कितना लुभाता है। एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी, अब देखते हैं कि ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कारनामा करती है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 का ‘शेखावत’ कौन? जिनके नाम पर भड़का राजपूत समाज

 

 

First published on: Dec 09, 2024 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.