Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म बेबी जॉन को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का टक्कर दो नई फिल्में ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ से हो रहा है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं। फिर भी ये कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ की हिन्दी रीमेक की बारी है। आइए जानते हैं कि ‘बेबी जॉन’ ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के दो दिन पहले 22 दिसंबर को ही शुरू हो गई थी, जिससे शुरुआती दिनों में कुछ फायदा हुआ है। ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों के बीच जिस तरह से बज देखा गया था उस मुताबिक फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक हुआ है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि ‘बेबी जॉन’ कैसा प्रदर्शन करती है।
सिनेमाघरों में चल रहा तगड़ा कंपटीशन
बेबी जॉन’ को बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘मुफासा’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ‘मुफासा’, जो हाल ही में रिलीज हुई है, ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों में बांट लिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है।भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।वर्ल्डवाइड, फिल्म ने 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कलेक्शन को देखते हुए ‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
‘बेबी जॉन’ की कहानी?
‘बेबी जॉन’ की कहानी एक बहादुर पुलिस अधिकारी डीसीपी सत्या वर्मा आईपीएस (वरुण धवन) के आस-पास बनाई गई है। जो कि वह खतरनाक राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से भिड़ते हैं। इससे अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहते हैं। दूसरी तरफ सत्या अपनी बेटी के सेफ्टी के लिए केरल में एक सिंपल तरीके से लाइफ को जीने का फैसला करता है।