बॉलीवुड स्टार और कई फिल्मों में काम कर चुके आदि ईरानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने लाइफ के संघर्ष को बताया है। साल 1993 में आई अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीगर’ एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। इसमें आदि ने विकी मल्होत्रा का रोल किया था। जहां एक ओर बाजीगर फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था। वहीं, आदि को काम मिलने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा।
फिल्मीतंत्रा को दिए एक इंटरव्यू में आदि ईरानी ने बताया कि उनकी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था। उस समय 5 रुपये में दूध आता था। कई बार उनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि वे अपनी बच्ची के लिए दूध खरीद पाएं।
नहीं होते थे पेट्रोल के पैसे
आदि ने बताया कि उन्हें शहर जाकर लोगों से जॉब और रोल्स के मिलना होता था तो एक दोस्त का स्कूटर मांग लिया था। कभी-कभी स्कूटर का टैंक भरवाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो पैसे बचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते थे, जिससे वे किसी तरह से अपना खर्चा चला सकें।
बस से करते थे सफर
आदि ने बताया कि वे पैदल बस स्टॉप पर जाया करते थे। लोग उनसे पूछते थे कि आप बस स्टॉप पर क्या कर रहे हैं तो वो ये झूठ बोल दिया करते थे कि वो किसी दोस्त का इंतजार कर रहे हैं। लोग कहते थे कि उनको बस में सफर करने की क्या जरूरत है। आदि ने कहा कि इस कारण वे घर से चुपचाप निकलते थे और चुपके से घर आ जाते थे।
घर पर नहीं था फोन
आदि ने बताया कि उनके पास फोन नहीं था। घर के पास एक पीसीओ था, जिसकी हेल्प से वे एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के टच में रहा करते थे। उस समय एक मैसेज के लिए एक रुपया लगता था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन अरुणा ईरानी ने उनकी मदद के लिए कई बार कहा, लेकिन वे हमेशा मना कर दिया करते थे।
View this post on Instagram