Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन फिल्में अपना कब्जा जमाए हुए बैठी हैं। पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म बागी 4 है। दूसरी फिल्म विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स है, जबकि तीसरी हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स है। तीनों ही फिल्में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। बागी 4 और द कॉन्ज्यूरिंग का दबदबा पहले दिन से देखा जा रहा है। वहीं द बंगाल फाइल्स का बुरा हाल है। आइए देखें कि तीसरे दिन तीनों फिल्मों में किसने बॉक्स ऑफिस पर पर अपना दबदबा बनाया है?
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और ज्यादा वायलेंट अंदाज में नजर आए हैं। उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को खबर लिखने तक बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस 10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन 12 करोड़ और दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये के साथ बागी 4 का टोटल कलेक्शन 31.25 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: BO Collection: Baaghi 4 को दूसरे दिन झटका! द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स का देखें हाल
द बंगाल फाइल्स को मिली बढ़त
दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से संघर्ष कर रही है। हालांकि आज तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखी गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रविवार को 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि पहले और दूसरे दिन इसने सिर्फ 1.75 करोड़ और 2.15 करोड़ कमाए थे। द बंगाल फाइल्स का टोटल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये हुआ है।
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स को झटका
उधर, हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स को तीसरे दिन झटका लगा है। पहले और दूसरे दिन बंपर कमाई करने के बाद फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रविवार को 15.50 करोड़ कमाए हैं, जबकि पहले दिन इसने 17.5 और दूसरे भी दिन 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.50 करोड़ हो गया है, जो बागी 4 और द बंगाल फाइल्स से ज्यादा है।