Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ की रिलीज में सिर्फ कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। ये फिल्म शुक्रवार 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वायलेंस से ओवरडोज इस फिल्म को CBFC ने A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है लेकिन फिल्म पर जमकर कैंची भी चलाई है। सेंसर बोर्ड ने बागी 4 में 23 कट लगाने के सुझाव दिए हैं। साथ ही कुछ शब्दों को म्यूट करने के लिए कहा है। आइए जानते हैं कि किन-किन शब्दों पर आपत्ति जताई गई है?
फिल्म में लगाए गए 23 कट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 4 में सेंसर बोर्ड ने 23 सीन्स पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कट करने का सुझाव दिया है। फिल्म में एक सीन था जिसमें ‘निरंजन दीये’ से सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया था, इस सीन को हटाया गया है। एक सीन में एक्टर को ताबूत पर खड़ा दिखाया गया था, उसे हटाया गया है। इसके अलावा न्यूड सीन को ढकने के लिए कहा गया है। एक अन्य सीन में लड़की के बैक पर हाथ रखने वाला सीन हटाया गया है।
इन सीन पर भी चली कैंची
बागी 4 के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें कटी हुई उंगली से सिगरेट जलाई जा रही थी, उसे हटा दिया गया है। ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंकने और मूर्ति को झुकाने वाले सीन को हटाया गया है। कुल मिलाकर फिल्म के जिन-जिन सीन में भर-भरकर वायलेंस दिखाया गया है, उन्हें हटाया गया है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 एडवांस बुकिंग में इन 2 फिल्मों से पीछे, देखें प्री-सेल में कितनी हुई कमाई?
कुछ शब्दों को किया गया म्यूट
सेंसर बोर्ड ने बागी 4 में कुछ शब्दों पर भी आपत्ति जताते हुए उन्हें हटाया है। इसमें एक शब्द कंडोम का है, जिसे म्यूट किया गया है। एक जगह गॉड शब्द यूज किया गया था जिसे म्यूट किया गया है। इसके अलावा ‘डॉन खोके, एकदम ओके’ और ‘वो भी डरता है मुझसे’ जैसे शब्द म्यूट किए गए हैं। इन सभी कट के बाद बागी 4 का रन टाइम 157.05 मिनट यानी 2 घंटे, 37 मिनट और 5 सेकंड हो गया है।