बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर निर्माता दिनेश विजन लगातार नई फिल्में बनाने में लगे हैं। पहले‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के बाद अब वह ‘थामा’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में एक वैम्पायर का किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही उनका सामना अब बॉलीवुड के ‘भेड़या’ से होने वाला है।
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ेगी ‘थामा’
दिनेश विजन के प्लान के मुताबिक इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने का है। जिस तरह ‘भेड़िया’ में ‘स्त्री’ की एंट्री हुई थी और ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन का कैमियो रोल था, उसी तरह ‘थामा’ भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी।‘थामा’ में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को जोड़ने वाला किरदार ‘भेड़िया’ होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में थामा और भेड़िया का टकराव एक बड़े सीन के रूप में दिखाया जाएगा। हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में वरुण धवन और आयुष्मान खुराना ने इस खास सीन की शूटिंग पूरी कर ली है। इस सीन को भव्य बनाने के लिए इंटरनेशनल टेक्नीशियन की भी मदद ली गई थी। आयुष्मान और वरुण का फिल्म में आमना-सामना होने वाला है।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
दिनेश विजन ने अक्टूबर 2024 में फिल्म थामा को अनाउंस किया था। इसमें हॉरर-कॉमेडी के साथ रोमांटिक एंगल भी होने वाला है। इसकी कहानी एक अधूरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदार निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर के बाद क्या एक्स क्रिकेटर के प्यार में पड़ीं मलाइका अरोड़ा? वायरल फोटो से डेटिंग की अटकलें
कब होगी रिलीज?
दिनेश विजन की फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट कर रहे हैं। वह ‘स्त्री 3’ और ‘भेड़िया 2’ पर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, ‘मुंज्या’ के क्लाइमेक्स को देखकर इसके सीक्वल की भी संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, फेमस सिंगर वोल्कन कोनक ने ली अंतिम सांस