AVM Saravanan Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन (AVM Saravanan) का निधन हो गया है. उन्होंने 4 दिसंबर की सुबह 86 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला रख दिया है क्योंकि प्रोड्यूसर सरवनन ने एक दिन पहले ही अपना 86वां जन्मदिन मनाया था. बताया जा रहा कि काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके इस तरह चले जाने से फिल्मी दुनिया में शोक का माहौल है.
एवीएम सरवनन के निधन की खबर
एवीएम सरवनन के निधन की खबर रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘AVM स्टूडियोज के मशहूर प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का आज सुबह चेन्नई में निधन हो गया. ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है.’ उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ‘स्वर्गीय एम. सरवनन के बेटे एवीएम सरवनन कई दशकों से एवीएम स्टूडियोज के मैनेजमेंट के साथ-साथ अलग-अलग भाषाओं में फिल्मों के प्रोडक्शन में भी शामिल रहे हैं. वे अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं और हमेशा कम बोलने वाले और नरम दिल इंसान थे.’
RIP #AVMSaravanan . A titan of the film industry who led #AVM studios for decades with competence and grace. Always dignified in his interactions. pic.twitter.com/OtNOGFnE95
— Sumanth Raman (@sumanthraman) December 4, 2025
एक दिन पहले मनाया जन्मदिन
एवीएम सरवनन तमिल सिनेमा के फेमस प्रोड्यूसर थे. इस तरह जाना पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा नुकसान है. कई बड़े स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. ज्यादातर स्टार्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एवीएम सरवनन के साथ एक युग अंत हो गया है. फिल्ममेकर की टीम ने बताया कि प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का जन्म 3 दिसंबर 1939 को हुआ था. एक दिन पहले ही उन्होंने अपना 86वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
यह भी पढ़ें: ‘मैं बस इतना…’, Vijay Deverakonda के साथ शादी की अफवाहों पर Rashmika Mandanna ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
मुख्यमंत्री ने की परिवार से मुलाकात
जानकारी के अनुसार, एवीएम सरवनन के पार्थिव शरीर को गुरुवार दोपहर 3:30 बजे एवीएम स्टूडियो की तीसरी मंजिल पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा, जहां फैंस, परिवार और फिल्म जगत के सदस्य उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. खबर सामने आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन परिवार से मिलने स्टूडियो गए.