‘The Ba***ds of Bollywood’ First Look Out: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। सीरीज के साथ आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में प्यार के साथ बॉलीवुड पर वार किया जाएगा। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले लुक में आपको शाहरुख की ‘मोहब्बतें’ वाली वाइब मिलेगी। साथ ही किल जैसा घुएंदार एक्शन भी देखने को मिलेगा। चलिए एक नजर सीरीज के फर्स्ट लुक पर डालते हैं।
खास है सीरीज का फर्स्ट लुक
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक टीजर की शुरुआत शाहरुख की खास ‘मोहब्बतें’ वायलिन धुन से होती है। इसके साथ ही उनका मोस्ट पॉपुलर डायलॉग ‘एक लड़की थी दीवानी सी…’ भी सुनने को मिलता है। इसके बाद वीडियो में एक ट्विस्ट आता है और आर्यन खान की एंट्री होती है, जिसमें वह बताते हैं कि वह बॉलीवुड की कहानी बदलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की घिसी-पिटी लव स्टोरी का क्लाइमेक्स बिल्कुल अलग होगा। इसमें खूब सारा प्यार होगा। साथ ही भरपूर वार भी होगा।
बॉलीवुड पर प्यार के साथ वार
फर्स्ट लुक वीडियो में आर्यन कहते हैं कि बॉलीवुड को आपने लोगों ने सालों से खूब प्यार दिया और वार भी किया है। अब वह भी वही करेंगे। बॉलीवुड को बहुत सारा प्यार देंगे… और थोड़ा सा वार भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, इस तरह बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
ज्यादा हो गया ना?
इस वेब सीरीज के फर्स्ट लुक वीडियो को नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘ज्यादा हो गया ना? अब आदत डाल लो। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू 20 अगस्त को होगा।’ बता दें कि सीरीज के साथ आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।