Bollywood Movie Ban in 7 Countries: बॉलीवुड की कई मूवीज ऐसी हैं जिन पर कई बवाल मचा है लेकिन इसके बाद भी इन मूवीज ने ताबड़तोड़ कमाई की। आज हम जिस मूवी की बात करने जा रहे हैं ये बॉलीवुड की सुपरहिट मूवीज में से एक है। कम बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की थी। हालांकि इंडिया में भी इसका काफी विरोध हुआ था लेकिन इसके बाद भी ये मूवी सुपरहिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई। वहीं ये मूवी 7 देशों में बैन है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम कौन सी मूवी की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Purav Jha? जिसने Elvish Yadav के फैंस पर लगाया धमकी देने का आरोप
आदित्य सुहास जंभाले की है मूवी
हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘आर्टिकल 370’ ही है। साल 2024 में इसे आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया था। इसकी कहानी खुफिया एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि कश्मीर में हुई एक आंतकी घटना के बाद कैसे धारा 370 लागू की गई थी।
मूवी ने कितनी की कमाई?
मूवी में यामी गौतम ने खुफिया एजेंट का लीड किरदार निभाया था। मूवी में वो पूरा ऑपरेशन लीड करती नजर आई थीं। इसमें अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार बखूबी निभाया था। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मूवी की भी खूब सराहना की थी। हालांकि मूवी को भारत में आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 110.57 करोड़ की कमाई की थी। वहीं मूवी के बजट की बात करें तो मूवी सिर्फ 80 करोड़ के बजट में बनी थी। इसकी IMDb रेटिंग 10 में 7.8 है।
इन देशों में बैन
यामी गौतम की ये मूवी 7 देशों में बैन है। इस लिस्ट में बहरीन, इराक, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब स्टेट्स शामिल हैं। फिल्म में राजनीतिक मुद्दों को दिखाने की वजह से इन देशों में इस मूवी पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यह भी पढ़ें: Netflix पर देखें ये 5 थ्रिलर सीरीज, Dabba Cartel से Black Warrant तक लिस्ट में शामिल