---विज्ञापन---

Armaan Malik ने पॉपुलर इंफ्लुएंसर संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरें

Armaan Malik Wedding Photos: साल 2025 की शुरुआत होते ही एक फेमस कपल शादी के बंधन में बंध गया है। अरमान मलिक ने फेमस इन्फ्लुएंसर से शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Armaan Malik Wedding
Armaan Malik file photo

Armaan Malik Wedding Photos: साल 2025 की शुरुआत होते ही फिल्म जगत से खुशखबरी मिलनी शुरू हो गई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू के बाद अब अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई हैं। अरमान मलिक ने फेमस इन्फ्लुएंसर संग सात फेरे लिए हैं, दोनों की शादी की पहली झलक देखकर उनके चाहने वाले खुश हो गए हैं। कपल को सोशल मीडिया पर जमकर फैंस बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sajid Khan ने 6 साल में कई बार देनी चाही जान, MeToo के आरोप से टूट गए थे डायरेक्टर

अरमान मलिक ने रचाई शादी (Armaan Malik Wedding Photos)

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरमान मलिक फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं। सिंगर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है। अरमान ने नए साल के खास मौके पर अपनी लाइफ की नई शुरुआत की है और खुद फैंस के साथ अपनी वेडिंग फोटोज भी शेयर की हैं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘तू ही मेरा घर।’

मलिक परिवार की बहू बनीं ये इन्फ्लुएंसर

अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के सात फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। अरमान और आशना लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और कपल ने अपनी सगाई की फोटोज भी पोस्ट की थीं। आशना श्रॉफ एक इन्फ्लुएंसर हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर भी हैं। आशना के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।

 

2023 में कपल ने की थी सगाई 

बता दें कि अरमान मलिक ने आशना से 8 अगस्त 2023 को सगाई की थी। अरमान और आशना की इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी गई थीं। शादी से पहले सिंगर अरमान मलिक ने आलीशान घर भी खरीदा था, जहां से उन्होंने आशना के साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थीं।

यह भी पढ़ें: Pavitra Punia समेत शोबिज से गायब हुईं ये 10 एक्ट्रेस, कभी TV पर करती थीं राज

First published on: Jan 02, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.