Thursday, 20 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: प्रणित और अमाल के भाइयों ने बदला घर का माहौल, एक ने हंसाया और एक ने दिया सुकून

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक के दौरान अरमान मलिक और प्रयाग मोरे ने आते ही घर का माहौल बदल दिया है.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान घर में अब तक अशनूर कौर के पापा, कुनिका सदानंद के बेटे आयन, गौरव खन्ना की वाइफ आकंक्षा चमोला, फरहाना भट्ट की मां और अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक की एंट्री हो गई है. अब जल्द ही शो में प्रणित मोरे के भाई प्रयाग मोरे की भी एंट्री होने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें प्रणित मोरे का भाई आते हुए दिखाई दे रहा है.

प्रणित मोरे के भाई की एंट्री

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं. इसके बाद घर के मुख्य द्वार से प्रणित मोरे के भाई प्रयाग मोरे अंदर आते हैं. इसके बाद बॉस प्रणित को रिलीज कर देते हैं. वह आते ही अपने भाई को गले से लगाते हैं और फिर दोनों की मस्ती शुरू हो जाती है. प्रयाग के आते ही प्रणित उनकी टांग खींचने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK? जिसके वायरल वीडियो ने मचाया बवाल और छेड़ दी नई बहस

पराग ने घरवालों को किया रोस्ट

इसके बाद प्रणित अपने भाई प्रयाग को घर के हर एक सदस्य से मिलाते हैं. जहां कुनिका सदानंद से मिलते हुए प्रयाग बताते हैं कि शो में पहले उनके पापा आने वाले थे, लेकिन वो कुनिका के बहुत बड़े फैन हैं. इस वजह से उनकी मम्मी ने उनके पापा की जगह उन्हें इस शो में भेज दिया है. प्रयाग ने फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को भी मजाकिया अंदाज में रोस्ट किया. प्रणित के भाई प्रयाग ने घर में सभी घरवालों को खूब हंसाया और एंटरटेन किया.

अरमान के गानों ने दिया सुकून

जहां प्रणित के भाई प्रयाग ने घर में सभी को हंसाया, वहीं अमाल मलिक के भाई अरमान ने अपने गानों से घर के टेंशन वाले माहौल में सूर बिखेरे और सभी घरवालों को सुकून देने का काम किया है. घर में आने के बाद अरमान मलिक ने सबसे पहले अमाल को गले लगाया. इसके बाद दोनों भाई फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए.

First published on: Nov 20, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.