Arjun Kapoor On Wedding: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने अब शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे, जहां उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। एक्टर ने कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद वो अचानक चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: फैन को Kiss करने पर ट्रोल हुए 69 साल के सिंगर, अब बोले- हम सभ्य लोग हैं…
शादी पर क्या बोले अर्जुन कपूर ? (Arjun Kapoor On Wedding)
हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अर्जुन कपूर पहुंचे थे, जहां एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि वह रियल लाइफ में कब शादी कर रहे हैं? शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने कहा, ‘जब ऐसा होगा, तो मैं सभी को बताऊंगा। आज फिल्म पर चर्चा और जश्न मनाने का अवसर है, इसलिए मैं इसके बारे में बात करना चाहता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो पहले ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने का मौका दे चुके हैं।
सही समय पर करेंगे बात
अर्जुन कपूर ने शादी की खबरों को खारिज करते हुए आगे कहा, ‘जब टाइम सही होगा, तो मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। आप सभी जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं। अभी के लिए, मुझे मेरे पति की बीवी का जश्न मनाने दें । जब मेरी पत्नी के बारे में बात करने का वक्त आएगा, तो हम सही टाइम पर इस पर चर्चा करेंगे।’ बता दें कि अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान खुद सिंगल बताकर सबको चौंका दिया था। जबकि उससे पहले वो लंबे समय तक मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में थे और फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे।
कब रिलीज होगी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’
अर्जुन कपूर के अलावा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। इन दोनों के अलावा इन मूवी में एक्टर डिनो मोरिया और शक्ति कपूर जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, जो एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म से स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं, जिन्होंने ट्रेलर में अपनी शानदार कॉमेडी से जान फूंक दी है।
यह भी पढ़ें: एक्स और नेक्स्ट के बीच फंसे Arjun Kapoor, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर में दिखा लव ट्रायंगल नहीं सर्कल…