इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद मिली रेप और एसिड अटैक पर खुलकर बात की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपने इस्टाग्रांम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह उनकी सोशल मीडिया पर वापसी का पहला कदम है, इससे पहले उन्होंने अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे।
मुस्कुराहट और उम्मीद का संदेश
अपूर्वा मुखर्जी ने नए पोस्ट में अपनी एक खूबसूरत पोटो को शेयर किया है। इसमें वह हिल स्टेशन पर बारिश में छाता थामे खड़ी हैं और दूसरी दिशा में मुस्कुराते हुए देख रही हैं। शांती से भरी इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “यहां तक कि सबसे उदास आसमान में भी हमेशा रोशनी होती है।” इस लाइन को उनके फॉलोअर्स ने उनके मुश्किल दौर से निकलकर वापसी की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं।
लोगों ने किया समर्थन
इन्फ्लुएंसर की इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाइब्स बहुत पसंद आ रहे हैं, यह सबसे प्यारी वापसी है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह वापसी पूरी औरत जाट के लिए व्यक्तिगत है।” कई लोगों ने उनकी हिम्मत और पॉजिटिव एटीट्यूड की तारीफ की है।
View this post on Instagram
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद
जनवरी में अपूर्वा लोकप्रिय यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में नजर आई थीं। इसके एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी की थी जिसके बाद ये शो विवादों में आ गया था। अपूर्वा की भी एक क्लिप वायरल हुई, जिस पर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। शो के होस्ट समय रैना को बाद में सभी एपिसोड डिलीट करने पड़े और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं।
यह भी पढे़ं: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद ‘बिग बॉस’ के फैंस पर बड़ा झटका! एंडेमोलशाइन ने Colors TV के साथ पार्टनरशिप की खत्म
धमकियों का किया खुलासा
विवाद के बाद अपूर्वा को बलात्कार, एसिड अटैक और मौत की धमकियां मिलने लगीं थी। इस बारे में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि लोग उनकी लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे। उन्हें काफी आपत्तिजनक और डरावने मैसेज आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस में बयान दर्ज करवाने गईं तो मीडिया द्वारा किए गए व्यवहार ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था। अपूर्वा ने यह भी बताया कि ट्रोलर्स ने उनके माता-पिता तक को नहीं छोड़ा। उनकी मां के सोशल मीडिया अकाउंट तक ट्रोल पहुंच गए और गलत शब्द का इस्तेमाल कर कमेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने जो किया उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं, लेकिन मेरे माता-पिता ट्रोलर्स के कमेंट को सहने के लायक नहीं थे।”
बात दें कि अपूर्वा ने अपनी वीडियो से होने वाली कमाई एक एनजीओ को दान देने का फैसला किया है, जो एसिड अटैक, बलात्कार और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की मदद करता है। इस बात को उन्होंने खुद बताया है।
यह भी पढे़ं: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन पर संकट! प्रोड्यूसर ने रोहित शेट्टी का रियलिटी शो छोड़ा