Aparna Malladi Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। एक और मशहूर एक्ट्रेस कैंसर की जंग हार गई हैं। कैंसर ने न जाने कितने स्टार्स की जान ली हैं और अब साउथ सिनेमा की एक और जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता कैंसर की लड़ाई हार गई हैं। एक्ट्रेस और फिल्म मेकर अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। उनके निधन से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। अपर्णा मल्लादी ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को नया आकार दिया था, उनका योगदान कभी फिल्म जगत से जुड़े लोग भूल नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की फिल्म में एक्टर ने वसूले 30 करोड़, ‘डाकू महाराज’ ने रचा इतिहास
नहीं रहीं अपर्णा मल्लादी (Aparna Malladi Passed Away)
अपर्णा मल्लादी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, उन्होंने दो जनवरी की सुबह लॉस एंजेलिस, अमेरिका में अंतिम सांस ली। अपर्णा ने बतौर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि फिल्म मेकर के तौर पर भी अपने काम से टॉलीवुड में एक अहम छाप छोड़ी है। एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता अपर्णा कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
कैंसर से गई जान
खबरों को मुताबिक, अपर्णा मल्लादी का कैंसर का इलाज चल रहा था और वो सही जा रहा था। मगर पिछले 2 साल पहले उनका कैंसर एक बार फिर तेज हो गया था। अपर्णा आखिरी बार साल 2012 में ‘पेलिकुटुरु पार्टी’ में नजर आई थीं। यह एक तेलुगु फीचर फिल्म थी, जिसमें प्रिंस सेसिल, अनीशा दामा, अर्जुन कल्याण जैसे सितारे नजर आए थे।
ನಿರ್ದೇಶಕಿ ಅಪರ್ಣಾ ಮಲ್ಲಾಡಿ ಕ್ಯಾನ್ಸರ್ನಿಂದ ವಿಧಿವಶ.. Aparna Malladi passes awayhttps://t.co/rfJ88x1ZnT#AparnaMalladi #filmmaker #aparnamalladipassesaway
— Vijayavani Digital (@Vijayavani_Digi) January 4, 2025
अपर्णा ने बनाई ये फिल्में
अपर्णा मल्लादी ने एक्टिंग के बाद फिल्म निर्माता के तौर पर फिल्म ‘द अनुश्री एक्सपेरिमेंट्स’ से अपनी शुरुआत की थी। इसके अलावा ‘केयर ऑफ़ कंचारापालम’जैसी शानदार कहानियों के जरिए उन्होंने टॉलीवुड पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कई नए एक्टर्स और डायरेक्टर्स को मौका दिया था, इसके अलावा वो एक शानदार टीचर भी थीं। डिजिटल स्पेस में भी अपर्णा ने वेब सीरीज ‘पॉश पोरिस’ से खास पहचान बनाई थी, जिसने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हुई थी।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, नंबर-1 पर हॉरर-कॉमेडी ने मारी बाजी