Anurag Kashyap on Casting Aaishvary Thackeray: अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निशांची’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म मेकर ने नए चेहरे को मौका दिया है जिनका परिवार काफी मशहूर है. हम बात कर रहे हैं राज ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की जो इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. अनुराग का कहना है कि यह मौका ऐश्वर्य को उनके टैलेंट की वजह से मिला है, न कि उनके परिवार के नाम से. उन्होंने बताया कि वह एक्टर को कास्ट करने से पहले उनके परिवार से भी मिलते हैं. हालही में हुए एक इंटरव्यू में अनुराग ने उन्हें कास्ट करने से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की है.
ऐश्वर्य ठाकरे को कैसे किया कास्ट?
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्य ठाकरे को फिल्म में कैसे कास्ट किया. अनुराग का कहना है कि ऐश्वर्य की क्षमता देखकर उन्हें लगा कि ऑडिशन की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्य का शोरील देखा था, जिसमें एक मोनोलॉग था जो उन्होंने मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘शूल’ के लिए किया था. उस वक्त अनुराग नहीं जानते थे कि वह कौन हैं, यहां तक कि उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि वह महाराष्ट्र से आते हैं, ठाकरे परिवार से होने की बात तो दूर रही. बाद में जब वह ऐश्वर्य से पहली बार मिले, तब उन्हें यह पता चला कि ऐश्वर्य ठाकरे परिवार का हिस्सा हैं . इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्य को स्क्रिप्ट दी और उस पर रिएक्ट करने को भी कहा.
परिवार से क्यों मिले अनुराग?
अनुराग ने बताया कि ऐश्वर्य के परिवार से मिलना एक जरूरी काम था. वह अपने हर एक्टर के साथ ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें उनका पूरा समय चाहिए होता है. उनका कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते हैं कि हो सकता है कि एक्टर्स के कुछ और प्लान हों, इसलिए वह पहले परिवार से बात करना जरूरी समझते हैं. इसी वजह से वह ऐश्वर्य की मां स्मिता ठाकरे से मिले और साफ कह दिया कि अगर वह ऐश्वर्य के साथ फिल्म कर रहे हैं, तो उन्हें उनका पूरा वक्त चाहिए होगा. वह मेरी फिल्म के दौरान किसी और फिल्म में काम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्य एक म्यूजिशियन भी हैं, इसलिए म्यूजिक में वह जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन एक्टर के तौर पर वह सिर्फ इस फिल्म पर ही ध्यान देंगे. आगे अनुराग ने यह भी कहा कि अगर परिवार के पास ऐश्वर्य को लेकर कुछ और प्लान तो उन्हें अभी बता दें.
ऐश्वर्य के साथ शूटिंग करने पर क्या बोलें अनुराग?
अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने ऐश्वर्य के डबल रोल को कैसे शूट किया. इसके लिए फिल्म की शूटिंग दो हिस्सों में की गई. सबसे पहले उन्होंने फिल्म का सेकंड पार्ट शूट किया, जिसमें भाई का किरदार लंबे बालों और भारी-भरकम लुक में दिखाई देता है. इसके बाद टीम ने दो महीने का ब्रेक लिया, इस दौरान ऐश्वर्य की दाढ़ी और बाल कटवाए गए, उनका वजन कम करवाया गया और फिर फिल्म का पहला पार्ट शूट किया गया.