Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: माही के लिए राही करेगी अपने प्यार का बलिदान, क्या प्रेम के असली नाम की सच्चाई आएगी सामने?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही को प्रेम प्यार एक्सेप्ट करने के लिए मनाएगा। फिर अनुपमा उसकी सच्चाई जानने  की कोशिश करेगी।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अब तक राही, माही और प्रेम का लव ट्राइंगल चल रहा है। वहीं घर में राही के मन में प्रेम के लिए प्यार है लेकिन वो छिपाने की कोशिश करेगी। वहीं प्रेम ‘अनु की रसोई’ में काम करने के लिए वापिस आ गया है। कृष्णाकुंज के सभी लोग उसे ऑर्डर लेकर भेजते हैं। उसके साथ राही को जाना होता है लेकिन वो नहीं आती है तो माही रेडी हो जाती है। इसी बीच प्रेम भाग कर राही को ढूंढकर उसके पास जाता है। उससे वो उगलवाने की कोशिश करता है कि वो भी उससे प्यार करती है। लेकिन राही लगातार मना करती है कि उसे प्यार नहीं है। ये सुनकर प्रेम का दिल टूट जाता है और वो अपनी गाड़ी के पास जाने लगता है तभी उसे ठोकर लग जाती है और वो गिर जाता है। उसका हाथ आग से जल जाता है। ये देखकर घर के लोग परेशान हो जाते हैं।

राही देगी अपने प्यार का बलिदान

प्रेम को मना करने के बाद राही अकेले में फूट-फूटकर रोती है। वो भई गिर जाती है और उसके हाथ में चोट लग जाती है। उधर प्रेम के हाथ पर अनुपमा मरहम लगाएगी। तभी राही वहा पर आ जाती है और प्रेम को दर्द में देखकर परेशान हो जाती है। इतने में घर के लोग प्रेम पर ताना मारने लगते हैं कि इस घर में  उसे सम्भल कर रहना होगा ऐसे काम कैसे हो पाएगा। इसपर माही उसका साइड लेते हुए कहती है कि वो राही के साथ मिलकर काम कर लेगी।

राही को मनाने के कोशिश करेगा प्रेम  

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही के कमरे में प्रेम उसे  मनाने की कोशिश करता है कि वो हर कंडीशन में उसके साथ रहने के लिए तैयार है। बस वो सच्चाई से भाग रही है। इस दौरान राही काफी परेशान हो जाती है और उसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहती है। तभी अनुपमा उसका दरवाजा खटखटाने लगती है। प्रेम को छिपाकर राही दरवाजा खोलती है। इसपर अनुपमा उससे बोलती है कि उसे लग रहा है कि वो कुछ छिपा रही है। ये सुनकर राही हैरान हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)

यह भी पढे़ं:  ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं…’ पहली बार भगदड़ वाली घटना पर बोले Allu Arjun

प्रेम की सच्चाई पता कर पाएगी अनुपमा?

कृष्णाकुंज आकर कोई आदमी प्रेम का क्रेडिट कार्ड लौटाने आता है। इसे अनुपमा पकड़ती है तभी वहां प्रेम आ जाता है और वो अपना क्रेडिट कार्ड ले लेता है। फिर वहां पर एक लड़की आती है जिसे देखकर प्रेम हैरान होता है और अपने आपको छिपाने के कोशिश करता है। वो लड़की अनुपमा से बात करती है और फिर उसकी नजर प्रेम पर पड़ती है और वो उसे देखकर चौंक जाती है। फिर अनुपमा को प्रेम का सरनेम पूछते हुए दिखाया गया है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्या अनुपमा को प्रेम की सच्चाई पता लग पाता है कि नहीं।

यह भी पढे़ं: वीकेंड पर Mufasa ने दिखाया कमाल, Vanvaas का हुआ बुरा हाल, क्या वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ मचाएगी Box Office पर धमाल?

First published on: Dec 22, 2024 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.