Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: राही और माही के प्यार में फंसी अनुपमा, क्या वापस लौटेगा प्रेम?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को राही अपने मन की बात बताने जाएगी। उसे पता चलता है कि माही भी प्रेम के प्यार में पागल है। अनुपमा अपनी दोनों बेटियों के प्यार में फंस जाएगी अब देखना होगा कि वो आगे क्या करती है।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में दिखाया गया है कि प्रेम गुंडो से मार खाकर घर लौटता है। घायल प्रेम को देखकर कृष्णाकुंज के लोग काफी परेशान हो जाते हैं। प्रेम को चोट लगी देख राही खुद को कोसती है और उसके करीब जाने की कोशिश करती है। वहीं अनु की रसोई के लिए बड़ा ऑर्डर आता है जिसकी तैयारी में लोग लग जाते हैं। दूसरी तरफ राही से हर्ट हुआ प्रेम घर छोड़कर वापस चल जाता है।घरवालों द्वारा उसे रोकने की काफी कोशिश की जाती है लेकिन वो दुखी मन से चला जाता है। प्रेम को मारने वाले गुंडों से राही पंगा लेने जाती है। घर में माही प्रेम को वापिस लाने के लिए अनुपमा से जिद करने लगती है। इसके आगे की कहानी में ट्विस्ट आने वाला है अब देखना होगा दो बेटियों के प्यार में फंसी अनुपमा क्या करती है।

राही को मिला उसके मन का जवाब

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोलेगी कि ‘मिल गया जवाब’, ‘मिल गया जवाब’ ‘आई लव यू प्रेम।’ फिर वो अनुपमा के पास जाकर बोलती है कि उसे कुछ बताना है। इसके पहले ही अनु उससे बोलेगी कि उसे भी कुछ पुछना है प्रेम के बारे में। लेकिन उसके पहले उसे प्रेम से बात करनी है। इसपर राही खुश हो जाती है कि उससे उसकी मां प्रेम के बारे में बात करेगी।

माही के प्यार की राही लगी भनक

राही से अनुपमा बताती है कि उसके प्यार में माही पागल हो रही है। प्रेम से इस बारे में बात करनी होगी वर्ना वो पागल हो जाएगी। ये सुनकर राही को शॉक लगता है। वो एकदम थम सी जाती है। अनुपमा से राही बोलती है कि कान्ही जी की परछाई जिस भी लड़की पर पड़ेगी न वो अपने आप ही राधा हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 66 की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Mukesh Khanna, ‘शक्तिमान’ ने तोड़ी चुप्पी

माही के लिए प्रेम से बात करने को कहेगी अनु

राही के पास जाकर अनुपमा बोलती है कि वो प्रेम से माही के बारे में बात करे जाकर। इसपर राही काफी अपसेट हो जाती है। अपनी मां से दिल की बात कहे बगैर ही वो रोते हुए चली जाती है। आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि अनुपमा को राही अपने दिल की बात बताएगी या चुप ही रहेगी। अपनी बेटियों के प्यार के बारे में पता लगने पर अनु आगे क्या फैसला लेती है।

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने लुक्स की वजह से झेला रिजेक्शन, एक्ट्रेस का इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा

First published on: Dec 19, 2024 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.