Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: राही के कर्मों का फल भुगतेगी अनुपमा, क्या बेटी की गलती को करेगी माफ?

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेल गई अनुपमा घर वापिस लौट आएगी। राही को अपनी गलती का पछतावा होता है और वो अपनी मां से माफी मांगेगी।

Anupama Spoiler
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया है कि राही को प्रेम जंगल में ही सोते समय प्रपोज कर देगा। नींद में राही भी उसके ‘आई लव यू’ का जवाब देती है। सुबह होने पर दोनों घर आते हैं। रास्ते में राही को अपने ऑर्डर डिलिवरी की याद आ जाती है। वो बहुत घबरा जाती है क्योंकि बड़े लेवल का ऑर्डर होता है और राही इस बिजनेस में नई है। दूसरी तरफ माही घर में प्रेम को राही के साथ गायब देख परेशान होती रहती है। इसी बीच दोनों घर आ जाते हैं और ऑर्डर के बारे में पूछते हैं। घर के लोग बताते हैं कि ऑर्डर के लिए ऑटो समय से निकल गया है। तब जाकर राही और प्रेम चैन की सांस लेते हैं।

अनुपमा की घर वापसी

अनुपमा शो में दिखाया गया है कि अनुपमा को घर वापस आते देख घर के सभी लोग खुशी सो झूम जाएंगे। मां को आते देख राही काफी डर जाएगी। घर के लोग पूछने लगेंगे कि कहां गई थी अनुपमा मां। इसपर अनुपमा बताएगी कि वो द्वारका के आश्रम गई थीं। वहां पर बबली की तबीयत खराब होने की वजह से वो गईं थीं। इसपर राही काफी परेशान हो जाती है। फिर अनुपमा बा के बारे में पूछती हैं। इसपर सब लोग चुप हो जाते हैं। फिर ‘अनु की रसोई’ की जिग्ना बहन गुस्से से अपने हाथ में कीचड़ लेकर आती हैं। कीचड़ को राही के ऊपर फेंकना चाहती हैं लेकिन वो गलती से अनुपमा पर चला जाता है। फिर वो बताती हैं कि कैसे राही द्वारा छुट्टी न देने की वजह से उनके पति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया और देर होने पर वो कोमा में चले गए हैं।

अनुपमा को पुलिस ने हिरासत में लिया

जिग्ना बहन का दुखड़ा सुनकर वो काफी परेशान होती हैं और राही की ओर गुस्से से देखती हैं। इसके बाद जिग्ना बहन अनुपमा और राही के बद्दुआ देती हैं। इसके बाद वहां पुलिस आ जाती है साथ में एक महिला होती है जिसके घर में राही ने पहला ऑर्डर डिलीवर किया था। खराब खाना डिलीवर करने की वजह से शादी में आए मेहमान अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 देखने को मजबूर कर देंगे ये 5 कारण

इसपर पुलिस राही को जेल ले जाने की बात कहती है। अनुपमा अपनी बेटी का इल्जाम अपने सिर पर ले लेती है। वो खुद को पुलिस को हवाले कर देती है। अनुपमा की रसोई होने की वजह से पुलिस उसे उठाकर ले जाती है। इसपर राही को काफी पछतावा होता है और को खुद को कमरे में बंद करके फूट-फूटकर रोएगी।

राही को माफ कर पाएगी अनुपमा?

शो अनुपमा का आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जेल से छूटकर घर वापिस आ जाती है। इसके बाद राही अपनी मां से माफी मांगते हुए गले मिलती है। लेकिन प्रोमो में दिखाया गया है कि राही के गले लगने पर अनुपमा उसको भाव नहीं देती है और ना ही उसके सॉरी का जवाब देती है। उधर माही अपनी बहन राही को घर से निकलवाने की बात कहती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेल से आने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होता है? क्या अनुपमा अपनी बेटी राही को माफ कर पाएगी? क्या राही के हाथों में आए ‘अनु की रसोई’ के बिजनेस को वो वापिस ले लेगी?

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के लिए Allu Arjun नहीं ये सुपरस्टार थे पहली पसंद, ‘पुष्पा 3’ पर भी आया अपडेट

First published on: Dec 05, 2024 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.