Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अभी तक दिखाया गया है कि अनुपमा खुद को कमरे में बंद कर लेती है। उनकी इस हरकत से घर के सभी लोग परेशान हो जाते हैं और उनको बाहर निकालने के लिए दरवाजा पीटते हैं। वहां पर राही के आ जाने से घर के लोग उसे भगाने लगेगें। प्रेम को राही का साइड लेते हुए देख माही कुछ खा लेती है जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है। उसे बचाने के लिए प्रेम आता है। फिर माही अपनी बहन को राही को बाहर निकालने के लिए प्लान करेगी। दूसरी ओर अनुपमा कमरे में फूट-फूटकर रोती है और अपनी मां को याद करती है। अनुपमा की मां की परछाईं आ जाती है उसके आगे वो अपने सारे दुखड़े गाती है और उनके साथ जाने के बात कहने लगती है।
अनुपमा ने राही को किया माफ?
अनुपमा की मां उसके बचपन की कहानियां सुनाकर समझाती हैं। वो कहती राही को माफ करने का या फिर खुद से दूर करने का फैसला उसके हाथ में दे देती है। फिर अनुपमा की मां की परछाई गायब हो जाती है। दूसरी तरफ प्रेम राही को अनु से माफी मांगने के लिए समझाते हुए मां के कमरे के पास भेज देता है। प्रेम को राही के करीब देखकर माही जल जाती है उसके पास आकर वो पूछती है कि राही के साथ वो कहां गए थे। प्रेम को माही अपनी बहन के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है लेकिन वो उसकी बातों में नहीं आता है। बल्कि वो खुद माही को उसका नजरिया बदलने के लिए कहता है। इसके बाद राही अनु के कमरे के बाहर रोते हुए गाना गाती है। घर के सभी लोग उसके पास आ जाते हैं। बेटी का गाना सुनकर अनुपमा पिघल जाती है और दरवाजा खोल देती है। दरवाजा खुलते ही राही बेहोश होकर गिर जाती है उसे अनु गोद में उठा लेती है। यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाता है।
राधा की खोज में निकला प्रेम
आने वाले एपिसोड में प्रोमो के मुताबिक दिखाया जाएगा कि राधा के लिए प्रेम नए जूते लेकर आता है। घर में आते ही वो खुशी से उसे बुलाने लगता है लेकिन वो कहीं नजर नहीं आती है। फिर माही दौड़ती हुई प्रेम के पास आकर बताती है कि उसे तोषू भाई लेकर उसके पापा के पास चल गए हैं। ये सुनकर प्रेम काफी परेशान हो जाता है। प्रेम भागकर राधा को ढूंढने निकलता है।
यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद पहली बार दिखीं Deepika Padukone, दिलजीत के कॉन्सर्ट में मस्त होकर झूमी एक्ट्रेस
राधा को उसके पिता ने पैसों से तोला
राधा के पिता उसे सड़क पर लेकर घूमते हैं। वहीं प्रेम सड़क पर राधा को ढूंढेगा और परेशान होगा। दूसरी तरफ अनुपमा और राही भी बा के साथ दिखेगें। उन लोगों को भी प्रेम राधा के बारे में बताएगा। फिर दिखाया जाएगा कि राधा को उसके पिता अपनी मालकिन के साथ पैसों के साथ उसका सौदा करेगा। राधा को बेचते हुए देख प्रेम हैरान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: कमाई में गिरावट पर पुष्पा 2 ने तोड़े रिकार्ड