Anup Soni Birthday: छोटे पर्दे के बड़े कलाकार अनूप सोनी (Anup Soni) का आज बर्थडे है। एक्टर ने बड़े पर्दे पर भी किस्मत आजमाई लेकिन कुछ खास कमाल न दिखा सके। इसके बाद अनूप ने छोटे पर्दे का रुख किया और कई टीवी सीरियल्स में काम किया जो घर-घर हिट हो गए। एक्टर ने ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधु’ जैसे शो में काम किया लेकिन क्राइम पेट्रोल ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई।
यह भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर का बेटा कैसे बन गया बी-टाउन का चमकता सितारा
इन फिल्मों में किया काम (Anup Soni Birthday)
अभिनेता ने न सिर्फ नाटकों में बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। अनूप ने ‘खराशें’, ‘हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे’, ‘हथियार’, ‘शीन’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वो कुछ खास न कर सके।
अगर एक्टर को किसी से पहचान मिली तो वो था फेमस टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल।
पर्सनल लाइफ को लेकर रहे खबरों में
अनूप ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे। अनुप ने साल 1999 में ऋतु सोनी से शादी की। उन दोनों की दो बेटियां जोया और माहिरा हैं।
शादीशुदा होते हुए भी अनूप का राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर पर दिल आ गया। ऐसे में एक्टर ने साल 2010 में अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया और साल 2011 में जूही संग शादी कर ली।
कैसे हुई अनूप और जूही के प्यार की शुरुआत (Anup Soni Birthday)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनूप सोनी जब पहली शादी में थे तभी उनका अफेयर चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात उनकी मां नादिरा बब्बर के प्ले पर हुई थी, तभी से दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।
हालांकि शुरुआत में इनके अफेयर का खुलासा नहीं हुआ और फिर एक दिन कॉल डिटेल्स से पता चला कि दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है। फिर क्या था दोनों की शादी हो गई और एक साल बाद ही वो बेटे ईमान के पेरेंट्स बन गए।