Anunay Sood Last Trip Vlog: फेमस ट्रैवल इंफ्लुएंसर और व्लॉगर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की जानकारी दी थी. उनके निधन की खबर ने कॉन्टेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. इस खबर ने उनके फैंस को भी जोर का झटका दिया है. अनुनय सूद को ट्रैवल की दुनिया का सुपरस्टार माना जाता था. चलिए आपको अनुनय सूद की आखिरी ट्रिप कहां की थी और उनका आखिरी ट्रेवल व्लॉग कहा था?
अनुनय सूद की ट्रिप और ट्रेवल व्लॉग
अनुनय सूद की लास्ट पोस्ट लॉस वेगास की थी, इससे ये पता चलता है कि अनुनय निधन से पहले लास वेगास की ट्रिप पर गए थे. उनके निधन के बाद से यूट्यूब पर आखिरी व्लॉग ट्रेंड करने लगा है, जिसमें अनुनय सूद स्विट्जरलैंड को एक्सप्लोर करते दिख रहे हैं. 11 मिनट 5 सेकेंड के इस व्लॉग में अनुनय सूद स्विट्जरलैंड की हिडन साइट दिखाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KGF के फेमस चाचा Harish Rai का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
2 दिन पहले ही का व्लॉग
इस व्लॉग वीडियो में अनुनय सूद ने स्विट्जरलैंड की सब्जी मार्केट से लेकर रेस्त्रां, रोड, गांव, ट्रेन ट्रेवलिंग और हिल स्टेशन तक एक्सप्लोर किया. हर वीडियो की तरह इसमें भी अनुनय सूद ने अपने फॉलोअर्स को स्विट्जरलैंड ट्रेवल और ट्रिप की टिप्स दी. अनुनाय ने 2 दिन पहले ही अपने स्विट्जरलैंड ट्रेवल व्लॉग का ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल Anunay Sood पर अपलोड किया था. जिस पर इस समय 64 हजार व्यूज हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 3.85 लाख सब्सक्राइबर हैं.
अनुनय के निधन की खबर
अनुनय के निधन की जानकारी उनके परिवार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर दी थी, जिसमें लिखा था, ‘हमें अत्यंत दुख के साथ शेयर करना पड़ रहा है कि अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल समय में आप सहानुभूति दिखाएं और हमारी निजता का सम्मान करें.’ साथ ही उन्होंने अपील की कि उनके घर के बाहर भीड़ न लगाई जाए.