बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अलाना एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और वो अपने पति के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करती हैं। अलाना पांडे ने 5 साल घर पर बैठकर बिताए हैं, लेकिन इससे उनकी दौलत पर कोई असर नहीं पड़ा है। अनन्या की बहन के यूट्यूब चैनल पर 1.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर भी 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अनन्या की कजिन ने वीडियो में बताया है कि वो अपने बिल और पेट भरने, पैसे बचाने और निवेश करने के लिए काफी कमाते हैं। अलाना ने अपनी कमाई के बारे में बताते हुए कहा, मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि हम जितना कमाते हैं, वो वैसी लाइफ को जीने के लिए काफी है, जो हम ऑनलाइन देखते हैं। अलाना के पति का कहना है कि जिस तरह वो कमाई कर रहे हैं, अगर आने वाले 5 साल उसी तरह वो कमाई करते रहे, तो कुछ समय बाद उनको कमाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए आप ई24 बॉलीवुड का ये वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद Indian Idol 12 विनर का पहला पोस्ट, गाना गाते दिखे पवनदीप राजन