अमिताभ बच्चन को अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है। अपनी लाइफ की हर अपडेट को वह फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फिर चाहे कोई बुरी घटना हो या खुशी के पल हों। हाल ही में उन्होंने अपने फॉलोवर्स न बढ़ने की बात पर निराशा व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस दौरान उनके फैंस के उन्हें कई तरह के सुझाव भी शेयर किए थे। इसी से जुड़ा हुआ मेगास्टार ने एक और पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बार क्या लिखा है…
अमिताभ बच्चन ने जताई नाराजगी
मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन फिर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 49 मिलियन पर अटक गई है। सोमवार को उन्होंने इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी नाराजगी जताई है। इससे जुड़ा हुआ उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें एक्टर ने लिखा कि लाख कोशिशों के बाद भी उनकी फॉलोअर्स की गिनती नहीं बढ़ रही है।
अमिताभ ने मांगे सुझाव
एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 40 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ ही नहीं रही है। कोई उपाय हो तो बताएं।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने रील्स बनाने की सलाह दी तो किसी ने ब्लूपर्स या मीट-एंड-ग्रीट करने का सुझाव दिया।
फैंस के मजेदार सुझाव
एक फैन ने मजाक में कहा, “@grok कृपया उनकी मदद करें।” वहीं एक और ने लिखा, “सूर्यवंशम लाइव दिखाएं।” कुछ लोगों ने उन्हें जॉन सीना की तरह सभी को फॉलो करने की तरकीब भी सुझाई, तो किसी ने कहा, “कुछ नई पोस्टिंग करके देखिए, पहुंच बढ़ेगी।”
T 5348 – धन्यवाद उन सबका जिन्होनें मदद के कई example बताए, की फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं ।
क्षमा चाहता हूँ – एक भी काम नहीं आया 😳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2025
अमिताभ ने माना, कोई तरीका काम नहीं आया
बाद में अमिताभ बच्चन ने एक और पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया है। लेकिन उन्होंने इस बात को भी मान लिया है कि कोई भी सलाह उनके काम नहीं आई। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद उन सबका जिन्होंने मदद के उदाहरण बताएं कि फॉलोअर्स कैसे बड़े हो सकते हैं। क्षमा चाहता हूं, एक भी काम नहीं आया।”
यह भी पढे़ं: Air India पर भड़कने वाले Vir Das कौन? पहले भी विवाद में घिर चुके हैं कॉमेडियन
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ दिखेंगे। साथ ही वह रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आएंगे, जिसमें डायना पेंटी और निमरत कौर भी देखने को मिलेंगी।
यह भी पढे़ं: ‘केसरी चैप्टर 2’ से पहले भी इन फिल्मों में दिखा जलियांवाला बाग का खौफनाक सच