---विज्ञापन---

‘केसरी चैप्टर 2’ से पहले भी इन फिल्मों में दिखा जलियांवाला बाग का खौफनाक सच

अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जलियांवाले बाग की कहानी को दिखाया गया है। लेकिन इससे पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्मों इस हत्याकांड के खौफनाक सच को दिखाया गया है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास का वह काला जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने ब्रिटिश सैनिकों को गोलियां चलाने का आदेश दिया था। फिर निहत्थे, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं गईं। इस भयावह नरसंहार में सैकड़ों लोग शहीद हुए और हजारों घायल हो गए। इस घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। समय-समय पर बॉलीवुड ने भी इस दर्दनाक सच को बड़े पर्दे पर उतारा है, जिससे दर्शक उस दौर की पीड़ा और बलिदान को महसूस कर सकें। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में कौन-कौन सी फिल्मों में इस हत्याकांड के सच को दिखाया गया है

‘जलियांवाला बाग’

बलराज ताह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जलियांवाला बाग’ इस हत्याकांड को केंद्र में रखकर बनाई गई ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म में परीक्षित साहनी ने क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी। इन्होंने इस नरसंहार का बदला लेने का प्रण लिया था। विनोद खन्ना, शबाना आजमी और दीप्ति नवल जैसे स्टार्स ने इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की फिल्म को लेखन गुलजार ने किया था।

‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’

साल 2002 में राजकुमार संतोषी की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक फ्लैशबैक सीन के तौर पर दिखाया गया, जो यह बताता है कि कैसे इस घटना ने युवा भगत सिंह को ब्रिटिश राज के खिलाफ खड़ा कर दिया। छोटा सा यह दृश्य दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख देता है। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले।

‘रंग दे बसंती’

साल 2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वर्तमान समय के युवा और स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को आपस में जोड़ा गया है। आमिर खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शरमन जोशी और सोहा अली खान अभिनीत इस फिल्म में फ्लैशबैक के जरिए जलियांवाला बाग का खौफनाक सीन दिखाया गया है। यह सीन छोटा जरूर है, लेकिन इसने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।

‘सरदार उधम’

साल 2021 में रिलीज हुई विक्की कौशल द्वारा निभाए गए लीड रोल, शूजित सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम’ को जलियांवाला बाग पर बनी सबसे सशक्त फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उधम सिंह ने 21 सालों तक इस नरसंहार का बदला लेने की योजना बनाई। जलियांवाला बाग वाला सीन काफी दर्दनाक और इमोशनल रूप से झकझोर देने वाला है। फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें:  रिलीज होने से पहले जाने लें ‘केसरी चैप्टर 2’ के हिट होने के 5 बड़े कारण

‘केसरी चैप्टर 2’

अब जल्द ही रिलीज होने वाली ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ में एक बार फिर इस दर्दनाक हकीकत को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म वकील सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ अदालत में ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? आरोपी को मिली तीन दिन की मोहलत

First published on: Apr 15, 2025 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.