Vir Das: कॉमेडियन और एक्टर वीर दास एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। एक्टर ने एयर इंडिया पर जमकर गुस्सा उतारा है। वीर दास एयर इंडिया से मुंबई से दिल्ली आए। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की खराब सर्विस के बारे में जिक्र किया। वीर ने वाइफ शिवानी के साथ ट्रेवल किया। उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन इसके बाद भी एयर इंडिया ने उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराई। वहीं इससे पहले भी वीर दास विवादों में रह चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वीर दास कौन हैं?
यह भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? आरोपी को मिली तीन दिन की मोहलत
कौन हैं वीर?
वीर दास देहरादून के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में की थी। वहीं स्ट्रगलिंग दिनों में उन्होंने न्यूज चैनल के लिए शो भी होस्ट किए हैं। वहीं इसके बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया। साल 2010 में आई ‘बदमाश कंपनी’, 2011 में आई ‘देली बेली’ और 2013 में आई ‘गो गोवा गॉन’ जैसी लगभग 18 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
देश का अपमान करने का लगा था आरोप
एक्टर और कॉमेडियन विवादों में पहले भी रह चुके हैं। वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में कॉमेडियन ने अपना एक शो किया था, जिसका नाम उन्होंने ‘आई कम फ्रॉम टू इंडिया’ दिया था। उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। इस वीडियो पर काफी बवाल मचा था। वहीं यूजर्स ने उन पर भारत का अपमान करने का आरोप भी लगाया था।
कोविड में भी हुआ था बवाल
वहीं कोविड के दौरान भी एक्टर सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक बुजुर्ग उन पर खूब चिल्ला रहा है और उन पर छींकने की कोशिश भी कर रहा है। वीर अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे और उन्होंने मास्क नहीं पहना था जिससे बुजुर्ग नाराज हो गए थे। एक्टर ने इस घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सारी जानकारी शेयर की थी।
एयर इंडिया पर क्यों फूटा गुस्सा?
वहीं अब एक बार फिर वीर ने एयर इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी शिवानी के पैर में फ्रैक्चर है और उन्होंने टिकट बुक करने से पहले ही व्हीलचेयर सर्विस की मांग की थी और बाद में एयरलाइंस की तरफ से कुछ अरेंज नहीं किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि हमे सीट भी ऐसी दी गई जिसने हमारी यात्रा का सारा मजा खराब कर दिया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर ये सब शेयर कर एयर इंडिया पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: धमकी के बाद सलमान खान ने शेयर की ये तस्वीरें, यूजर्स बोले-‘उम्र सिर्फ एक नंबर है!’