Amitabh Bachchan honours Helmet Man: अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में राघवेंद्र कुमार को सम्मानित किया, जिन्हें हम ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जानते हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस खास मौके का जिक्र किया और राघवेंद्र के साथ एक फोटो भी शेयर की. ब्लॉग में उन्होंने एक नोट लिखा, जिसमें राघवेंद्र के निस्वार्थ काम की तारीफ की और उनके अनोखे पहल को सराहा. अमिताभ ने दर्शकों में सुरक्षा और जागरूकता का मैसेज देने के लिए राघवेंद्र की इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की.
हेलमेट मैन ऑफ इंडिया
बिग बी ने ब्लॉग में बताया कि राघवेंद्र को केबीसी के ‘हीरो ऑन द फ्लोर’ सेगमेंट में बुलाया गया था. राघवेंद्र को ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ का टैग दिया गया है क्योंकि वह निस्वार्थ भाव से सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राघवेंद्र सड़क पर बाइक चलाने वालों को नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि उनकी खुद की और दूसरों की सुरक्षा बनी रहे.अमिताभ ने लिखा हर दिन की सीख हमें दुनिया और इंसानियत के लिए प्रेरणा देती है.
उन्होंने बताया कि राघवेंद्र बाइक चालकों में हेलमेट बांटते हैं ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे. ब्लॉग में आगे उन्होंने यह भी लिखा कि राघवेंद्र ने उन्हें दो हेलमेट दिए हैं, जिन्हें वह जरूरतमंदों में बाटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह वादा किया कि जो भी जरूरतमंद उनके इलाके में मिलेगा, उसे हेलमेट दिलाएंगे. नोट के अंत में अमिताभ ने लिखा कि छोटी‑सी लापरवाही भी मुश्किलें ला सकती है, इसलिए सुरक्षित रहें और सुरक्षित रखें.
राघवेंद्र कुमार ने क्या लिखा?
राघवेंद्र कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर केबीसी की तरफ से मिले अवॉर्ड की फोटो शेयर की. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन जी के हाथों यह पुरस्कार पाना उनके एक यादगार पल था. उन्होंने अंत में अपने ‘एक्सीडेंट फ्री इंडिया’ के प्रयास के बारे में बताते हुए लिखा ‘सड़क दुर्घटना मुक्त भारत हेलमेट मैन’.