Thursday, 2 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Amazon MX Player पर ट्रेंड कर रही हैं ये 5 सीरीज, लिस्ट में तुर्की ड्रामा भी शामिल

Amazon MX Player Trending 5 Series: अमजन एमएक्स प्लेयर पर कई सारे नए ड्रामा और सीरीज आए हैं. चलिए जानते हैं कि Amazon MX Player पर कौन-कौन सी सीरीज और ड्रामा ट्रेंड कर रही है.

Amazon MX Player Trending 5 Series
Amazon MX Player Trending Series

Amazon MX Player Trending 5 Series: अमजन एमएक्स प्लेयर पर इस हफ्ते कई नई सीरीज और ड्रामा आए हैं, जो इस समय Amazon MX Player पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आप भी इस वीकेंड पर इन सीरीज और ड्रामा के साथ घर बैठे फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. आप अपने इस हफ्ते के शनिवार और रविवार को इन बेस्ट सीरीज और ड्रामा के साथ मजेदार बना सकते हैं. इसमें दो इंडियन सीरीज और 2 तुर्की ड्रामा शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि Amazon MX Player पर कौन-कौन सी सीरीज और ड्रामा ट्रेंड कर रही है.

Rise and fall

OTT का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘Rise and Fall’ इस समय Amazon MX Player और प्राइम वीडियो की ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी शो के काफी चर्चे हो रहे हैं. इस शो को एंटरप्रेन्योर अनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो में पवन सिंह के जाने के बाद अब कीकू शारदा, आदित्य नारायण, कुबरा सैत, नयनदीप रक्षित, अर्जुन बिजलानी और धनश्री वर्मा जैसे स्टार्स हैं.

Sixer S2

ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा वेब सीरीज ‘Sixer’ का दूसरा सीजन है, जो इसी हफ्ते प्रीमियर हुआ है. इस सीरीज की कहानी निक्कू नाम के क्रिकेट खिलाड़ी के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो लोकल टूर्नामेंटों के मैच खेलता है. ये सीरीज Amazon MX Player पर दूसरे पर ट्रेंड कर रही है.

Golden Boy S2

यह सुपरहिट तुर्की ड्रामा गोल्डन बॉय का दूसरा सीजन है, जो इस समय Amazon MX Player के हॉट ट्रेंड में शुमार है. इसमें आपको सैरन और फेरिट की कहानी देखने को मिलेगी, जिनकी जबरदस्ती शादी करवाई गई थी.

Bhaukaal

बॉलीवुड स्टार मोहित रैना की ये हिट वेब सीरीज Amazon MX Player पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. मोहित रैना की Bhaukaal एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस सीरीज में मोहित रैना के अलावा रश्मी राजपूत, बिदिता बैग, गुल्की जोशी और अभिमन्यु सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.

A Miracle

ये एक रोमांटिक मेडिकल तुर्की ड्रामा है, जो काफी समय से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. इस सीरीज की कहानी डॉक्टर अली वेफा के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज्म से पीड़ित है, लेकिन उसके पास एक जादूई ताकत है.

First published on: Oct 02, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.