Allyce Ozarski Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है, जानी-मानी प्रोड्यूसर का निधन हो गया है। एलिस ओजार्स्की ब्रेस्ट कैंसर की जंग हार गई हैं और उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म निर्माता एलिस ओजार्स्की लंबे समय से मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, उनकी मौत से परिवार और उनके करीबियों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
यह भी पढ़ें: Sai Pallavi की तबीयत खराब, डॉक्टर ने दी कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह
नहीं रहीं प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की ने 24 जनवरी 2025 को लॉस एंजिल्स में आखिरी सांस ली थी, उनकी मौत की वजह ट्रिपल नेगेटिव मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर है। एलिस ओजार्स्की फिल्म इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं, उनको हुलु के आई लव यू और अमेरिका के निर्माण के लिए एमी नॉमिनेशन भी मिला था।
Allyce Ozarski, an Emmy-nominated producer whose credits included Baskets, SMILF and The L Word: Generation Q, has died. She was 41. https://t.co/OeERJEcHuO
— The Hollywood Reporter (@THR) February 1, 2025
इन फिल्मों का किया निर्माण (Allyce Ozarski passes away)
प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की को ‘आई लव दैट फॉर यू’, ‘बास्केट्स’, ‘एसएमआईएलएफ’, ‘आई लव यू’, ‘अमेरिका’, ‘विंस गिलिगन’ और ‘विल फेरेल’ की दो अपकमिंग सीरीज के लिए जाना जाता है। उनको साल 2018 में हुलु के आई लव यू अमेरिका के निर्माण के लिए एमी नॉमिनेशन भी मिला था। नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘गोल्फ’ का भी उन्होंने प्रोड्यूस किया था।
एलिस ओजार्स्की का सदमे में परिवार
फिल्म प्रोड्यूसर एलिस ओजार्स्की के निधन से उनको परिवार पर गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने साल 2016 में डायरेक्टर जोनाथन हाउग से शादी रचाई थी। एलिस की मौत से उनकी 4 साल की बेटी हार्ले के सिर से मां का साया उठ गया है। एलिस की निधन से उनके माता-पिता और दोनों भाई टूट गए हैं।
यह भी पढ़ें: Udit Narayan controversy: फैन को Kiss करने पर ट्रोल हुए 69 साल के सिंगर, अब बोले- हम सभ्य लोग हैं…