---विज्ञापन---

जब अल्लू अर्जुन ने अपने फोबिया पर की खुलकर बात, जानें ‘पुष्पा’ की पर्सनल लाइफ की दिलचस्प बातें

अल्लू अर्जुन की सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को भी उनके फैंस फॉलो करते हैं। 'पुष्पा' ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई है जिसमें उनके फोबिया से लेकर कई बातें शामिल हैं।

साउथ के सुपरस्टार और ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन न सिर्फ अपनी एक्टिंग और डांस के लिए फेमस हैं, बल्कि वो फैंस के साथ जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज यानि 8 अप्रैल को अपना बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके जनवरी 2021 में दिए हुए एक इंटरव्यू में जिक्र की गई कुछ बातों के बारे में जानते हैं। इस दौरान उन्होंने गूगल पर अपने बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों के बेहद दिलचस्प जवाब दिया था। आइए आपको भी बताते हैं उनकी लाइफ की दिलचस्प बातें….

क्या है अल्लू अर्जुन को कोई फोबिया?

अल्लू अर्जुन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें किसी चीज से डर लगता है यानी कोई फोबिया है? इसपर उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें अब तक कोई फोबिया महसूस नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई फोबिया है भी, तो उन्होंने अभी तक उसे पहचाना नहीं है। अल्लू अर्जुन का कहना था कि वह ऐसे इंसान हैं जो अपने डर का सामना करने में विश्वास रखते हैं न कि उनको कोई नाम देकर मुद्दा बनाने में।

क्या हिंदी बोलते हैं एक्टर?

इस इंटरव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन से जब पूछा गया कि क्या वह हिंदी बोल सकते हैं। इसपर उन्होंने बताया कि वे हिंदी अच्छे से समझ सकते हैं, लेकिन ज्यादा अभ्यास न होने की वजह से अक्सर नहीं बोलते। वह स्पष्ट तौर पर हिंदी बोल नहीं सकते हैं जिसना क्लियर वह समझ सकते हैं।

यह भी पढे़ं:  ‘इंडियन आइडल में ये मेरा आखिरी एपिसोड’, जानें 6 साल की जर्नी पर क्या बोले विशाल ददलानी

शराब पीने पर क्या बोले अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन से उनके शराब पीने पर भी सवाल पूछे गए कि वह नशे का सेवन करते हैं या नहीं। इस पर एक्टर को पहले थोड़ा झिझक हुई फिर उन्होंने मुस्कराते हुए सिर हिलाया और बताया कि हां वह शराब का सेवन करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

एक्टर के शरीर पर हैं कौन-कौन से टैटू?

अल्लू अर्जुन से उनके टैटू के बारे में डिटेल में पूछा गया। इसपर एक्टर ने बताया कि उनके शरीर पर कुल तीन टैटू हैं। इनमें से एक उन्होंने ऑन-कैमरा दिखाया भी, जो उनकी कलाई पर बना है। यह टैटू उनकी पत्नी स्नेहा के लिए बनवाया है, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है।

यह भी पढे़ं: अरिजीत सिंह के साथ बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं एड शीरन, इंटरव्यू में किया रिवील

First published on: Apr 08, 2025 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.