म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है। वह पिछले 6 सीजन से इस शो में बतौर जज नजर आ रहे थे। अब इस शो के लेटेस्ट सीजन को खत्म होते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने इस बात की जानकारी दी है कि यह उनका आखिरी सीजन था।
विशाल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
विशाल ददलानी ने अपने आखिरी एपिसोड का एक वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अलविदा यारों, 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी।”
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “आज रात इंडियन आइडल में बतौर जज मेरा आखिरी एपिसोड है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी आएगी।”
View this post on Instagram
टीम का जताया आभार
विशाल ने अपने पोस्ट में को-जज श्रेया घोषाल, बादशाह और शो की प्रोडक्शन टीम के मेंबर्स का नाम लेते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए खास बात लिखी है। उन्होंने लिखा, “यह मंच मेरे लिए घर जैसा है और अब वक्त है म्यूजिक बनाने और कॉन्सर्ट करने का।”
सेलिब्रिटीज ने दी प्रतिक्रिया
विशाल के इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया। टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने रोने वाली इमोजी शेयर किया है। जबकि शो के होस्ट आदित्य नारायण ने लिखा, “एक युग का अंत। इंडियन आइडल आपके बिना अधूरा लगेगा।” रैपर बादशाह ने कमेंट किया, “जाने नहीं देंगे तुम्हें।”
यह भी पढ़ें: ‘पूरी दुनिया इसमें शामिल…’, स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर कर की इजराइल हमलों की निंदा
शो को क्यों कहा अलविदा
विशाल ददलानी ने अपने पोस्ट में अपने फैंस को बताया कि उन्होंने क्यों शो को अलविदा किया है। उन्होंने साफ किया कि अब वह म्यूजिक कंपोजिशन और लाइव कॉन्सर्ट्स पर ध्यान देंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब वह “लगभग कभी मेकअप नहीं करने वाले दिनों की ओर लौट रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ में दीपिका की एंट्री? खबरों के बीच डायरेक्टर ने क्यों बोला ‘झूठ’