Pushpa 2 Cross Budget 500 Crore: ‘पुष्पा 2 द रूल’ आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है, फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक बार फिर पुष्पाराज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और लोग इस फिल्म को बहुत प्यार दे रहे हैं। फिल्म भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है और सबसे ज्यादा बड़ी बात ये है कि फिल्म ने रिलीज के महज 3 दिन के अंदर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म इस बिग बजट फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 3 दिन में फिल्म पर लगी लागत निकाल दी है।
‘पुष्पा 2’ ने की 600 करोड़ की कमाई
‘पुष्पा 2 द रूल’ का दुनियाभर में जादू चल रहा है और इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है। बता दें कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने ग्लोबली 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज इंडियन फिल्म बन गई है। इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 383 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha से मिलते ही Parineeti ने गूगल से किए थे 3 सवाल, जानकर हो जाएंगे हैरान
3 दिन में फिल्म का बजट पार (Pushpa 2 Cross Budget 500 Crore)
डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को भारी बजट के साथ बनाया गया था और ऐसे में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में ही बजट से ज्यादा कलेक्शन कर मेकर्स की चांदी कर दी है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ को 500 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है।
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स होंगे मालामाल
‘पुष्पा 2 द रूल’ ने जिस तेजी से 600 करोड़ का आकंड़ा पार किया है, उसने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स के लिए यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हुई है। फिल्म ने बजट पार कर लिया है, जितना फिल्म बनाने में लागत लगी थी, वो पूरी हो गई है और ऐसे में अब फिल्म जितनी कमाई करती है, उससे मेकर्स को फायदा ही होने वाला है। अब पुष्पा 2 की कमाई से मेकर्स को सिर्फ प्रॉफिट होने वाला है, क्योंकि बजट तो फिल्म ने रिलीज के साथ ही पार कर डाला है।
यह भी पढ़ें: तलाकशुदा हैं Salman की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया, कौन हैं एक्स हस्बैंड? क्या खान परिवार की बनेंगी बहू