पूरी दुनियाभर की निगाहें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 पर टिकी हुई हैं। वहीं एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू से ठीक पहले इवेंट में एंट्री करने से अपने कदम पीछे कर लिए हैं। एक्ट्रेस के इस फैसले ने हर भारतीय का दिल जीत लिया है। मौजूदा हालात को देखते हुए आलिया ने देश के साथ खड़े होने का जो संदेश दिया है। वह उनकी तारीफ के काबिल है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके इस फैसले की तारीफ हो रही है।
आलिया भट्ट ने क्यों बदला कान्स फेस्टिवल में जानें का फैसला?
फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज़ आज रात से हो गया है। दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री की नजरें इस भव्य समारोह पर टिकी हैं। इस बार फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की डेब्यू अपीयरेंस को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे। वह लोरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर उतरने वाली थीं। हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि आलिया भट्ट उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए आलिया ने कान्स फेस्टिवल में अपनी पहली एंट्री को टालने का फैसला किया है।
देश के साथ एकजुटता जताना चाहती हैं आलिया
आलिया से जुड़े करीबी सूत्र ने जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने जियोपॉलिटिक्स की स्थिति को गंभीरता से लिया है। वह ऐसे समय में देश के साथ खड़ी रहना चाहती हैं और अपनी मौजूदगी से एकजुटता का संदेश देना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अंतिम समय पर कान्स से दूरी बनाना बेहतर समझा। आलिया का डेब्यू फिलहाल टाल दिया है लेकिन फैन्स को अभी भी उम्मीद है कि वह इस फेमस फेस्टिवल में अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी। फिलहाल, उनका यह फैसला देशभक्ति की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता फेमस डायरेक्टर का निधन, ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ से पाई थी पहचान
पूरे फेस्टिवल से नहीं किया है किनारा
सूत्रों ने यह भी साफ किया है कि आलिया ने फेस्टिवल से पूरी तरह किनारा नहीं किया है। यह इवेंट कुल 11 दिनों तक चलेगा। आज और कल के लिए उनके कई अपीयरेंस प्लान किए गए थे। लेकिन अब वह इस बात पर विचार कर रही हैं कि आने वाले दिनों में वह इनमें शामिल हों या नहीं। यह उनके व्यक्तिगत शेड्यूल और भारत लौटने की योजनाओं पर भी निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ी ‘रेड 2’, जानें 13वें दिन की कितनी रही कमाई