Thursday, 17 April, 2025

---विज्ञापन---

‘इन माय मम्माज किचन’ में हुई घटना! बेकिंग करते वक्त आलिया का जला हाथ, मां ने ऐसे संभाला

आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'इन माय मम्माज किचन' का नया वीडियो अपलोड किया है। इसमें कुकिंग करते वक्त उनका हाथ जल गया है फिर एक्ट्रेस की मां ने उन्हें संभाला है।

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मां सोनी राजदान के साथ यूट्यूब चैनल ‘इन माय मम्माज किचन’ फोकस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस चैनल पर दूसरा कुकिंग वीडियो अपलोड किया है। इसमें मां-बेटी दोनों एप्पल क्रम्बल बनाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सोनी राजदान रेसिपी की सामग्री बताती हैं, वहीं आलिया दर्शकों से कहती हैं कि वो खाना बनाना सीखना चाहती हैं। इसी दौरान आलिया के साथ छोटी सी घटना हो गई है दरअसल उनका हाथ जल जाता है। फिर एक्ट्रेस की मां उन्हें संभालती हैं।

बेकिंग के दौरान आलिया का जला हाथ, मां ने तुरंत की मदद

वीडियो में आलिया अपनी मां की बताई रेसिपी फॉलो करती हैं। उनके निर्देशों को फॉलो करते हुए बेकिंग करती हैं। तभी गलती से एक्ट्रेस गर्म बर्तन पकड़ लेती हैं। इस वजह से उनकी उंगली जल जाती है। यह देख मां सोनी राजदान घबराती नहीं हैं। बल्कि तुरंत बेटी का हाथ ठंडे पानी में डाल दिया और उन्हें संभाल लेती हैं।

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। कई यूजर्स ने मां-बेटी के प्यार को सराहा है, तो कुछ ने आलिया को खाना पकाने की बेसिक ट्रेनिंग लेने की सलाह दी है। आलिया ने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा – “इसके लिए मेरा हाथ जल गया!” वहीं आलिया के चैनल पर ये दूसरा वीडियो ही है लेकिन फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

यह भी पढे़ं:  पद्मश्री राम सहाय पांडे का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

आलिया वर्कफ्रंट

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ में भी नजर आएंगी, जिसमें शरवरी भी एक अहम किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढे़ं: मनोज कुमार संग कैसा था धर्मेंद्र का रिश्ता? सनी देओल ने इंटरव्यू में किया रिवील

 

First published on: Apr 08, 2025 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.