Akshaye Khanna Dhurandhar Fees: सुपरस्टार विनोद खन्ना ने बेटे और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक अक्षय खन्ना आज अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. बीते दिनों में उन्होंने कुछ ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें दिखकर हर कोई उनका फैन हो गया. अक्षय खन्ना को बॉलीवुड से जुड़े अब 20 साल से ज्यादा का समय हो रहा है. उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से अपना डेब्यू किया था. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ में भी उन्होंने शानदार काम किया. वहीं इन दिनों वो अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में अक्षयन ‘रहमान डकैत’ का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाया है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. वैसे तो फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह हैं, लेकिन फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार एक अलग ही सुर्खियां बटोर रहा है. आइए जानते हैं इस खूंखार किरदार को निभाने के लिए अक्षय ने कितनी फीस ली है.
धुरंधर के लिए अक्षय खन्ना को कितनी फीस मिली?
रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘धुरंधर’ को बनाने में 250 करोड़ रुपये लगे हैं. इसमें से रणवीर सिंह को 30-50 करोड़ रुपये फीस दी गई है. वहीं अक्षय खन्ना को कथित तौर पर ‘धुरंधर’ के मुख्य विलेन का किरदार निभाने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियली पुष्टि अबतक नहीं हुई है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने अपने किरदार ‘रहमान डकैत’ हर किसी को पीछे छोड़ दिया है. दर्शक उनके काम को खूब सराह रहे हैं.
Akshaye khanna's antagonist act in Dhurandhar has become the talk of town.
— CineAIx (@ItsCine_AIX) December 8, 2025
Unreal screen presence. Pure Aura. pic.twitter.com/fqxgo6oUde
अपने नए किरदार से छाए अक्षय खन्ना
फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक आज अक्षय खन्ना एक से बढ़कर एक शानदार किरदार निभा रहे हैं. साल 2025 के शुरुआत में वो औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. फिल्म छावा से उन्हें खूब सुर्खियां मिली थीं. वहीं अब धुरंधर से अक्षय हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. उनका किरदार तेजी से वायरल हो रहा हैं. हर दर्शक की जुबां पर उनका ही नाम आ रहा है. फिल्म धुरंधर से अक्षय खन्ना के कई फोटोज और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं.