TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Akshardham: Operation Vajra Shakti के साथ अक्षय खन्ना की धमाकेदार वापसी, जानें हमले की अनसुनी कहानी

फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति से अक्षय खन्ना अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या थी इस ऑपरेशन की क्या थी सच्ची कहानी।

Akshardham: Operation Vajra Shakti
Akshardham: Operation Vajra Shakti

बॉलीवुड में एक बार फिर से रियल इंसिडेंट पर बेस्ड एक पावरफुल स्टोरी बड़े पर्दे पर रिलीज होने के तैयार है। जी स्टूडियोज और कंटीलो पिक्चर्स के अंडर में बनी फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म साल 2002 में गुजरात के गांधीनगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस पर आधारित है। इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय खन्ना हैं, जो एनएसजी के अधिकारी मेजर हनुत सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। आइए  इस फिल्म और इसके पीछे की सच्ची घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फिल्म के बारे में

अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति पहले स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक नाम से रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 9 जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है। अब, चार साल बाद इसे नए टाइटल और बड़े पर्दे के लिए तैयार किया गया है। यह फिल्म साल 2020 में आई वेब सीरीज स्टेट ऑफ सीज: 26/11 का स्टैंडअलोन सीक्वल है। यह साल 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित है। इस बार की कहानी साल 2002 के अक्षरधाम मंदिर हमले पर बेस्ड है जिसे भारत के इतिहास में एक भयंकर आतंक घटना के रूप में याद किया जाता है। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन केन घोष ने किया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ-साथ अभिमन्यु सिंह, गौतम रोड़े, विवेक दहिया, अक्षय ओबेरॉय, चंदन रॉय, शिवम भार्गव और अभिलाष चौधरी जैसे स्टार्स अपनी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसका निर्माण अभिमन्यु सिंह ने किया है, और इसे जी स्टूडियोज, जी5, और जी सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स का भी सपोर्ट किया गया है।

क्या था साल 2002 का अक्षरधाम मंदिर हमला: ऑपरेशन वज्र शक्ति की सच्चाई?

24 सितंबर 2002 को गुजरात के गांधीनगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पर दो आतंकियों ने हमला किया था। ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उन्होंने मंदिर परिसर में अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में 33 लोग मारे गए थे जिनमें श्रद्धालु, मंदिर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। इसके अलावा, 80 लोग घायल हुए थे। आतंकवादियों ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को बंधक बना लिया था, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत कार्यवाई शुरू कर दी और ऑपरेशन वज्र शक्ति के तहत एनएसजी कमांडोज को मिशन पर भेजा गया। इस ऑपरेश को अक्षरधाम मंदिर को आतंकवादियों से छुटकारा दिलाने में और बंधकों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किया गया था। एनएसजी कमांडोज ने इस ऑपरेशन में अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकवादियों को मार गिराया और मंदिर को मुक्त कराया। इस ऑपरेशन में कुछ सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी जो उनके बलिदान का प्रतीक है।

क्या है फिल्म की कहानी और ट्रेलर

अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसमें मेजर हनुत सिंह के किरदार में नजर आ रहे अक्षय खन्ना ने एनएसजी कमांडोज की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में उन लोगों के बारे में दिखाया गया है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही लड़ाई लड़ी है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें सीरियस सीन्स को साथ गोलियों की गड़गड़ाहट और आतंकवादियों के साथ एनएसजी के भिड़ने को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के रावण यश का पत्नी राधिका संग दिखा रोमांटिग अंदाज, फैंस ने लुटाया प्यार

क्या है फिल्म में खास? 

  1. सच्ची घटना पर आधारित: साल 2002 के अक्षरधाम हमले और एनएसजी के ऑपरेशन वज्र शक्ति पर इस फिल्म को बनाया गया है। यह देशभक्ति और इमोशनल कहानी को बयां करती है।
  2. बेहतर स्टारकास्ट: अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बाकी के स्टार्स ने भी अपनी शानदार भूमिका निभाई है। दमदार एक्टिंग ने इस फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है।
  3. मजबूत टीम: फिल्म को जी स्टूडियोज और कंटीलो पिक्चर्स ने मिलकर बनाया है। एडिंटिंग मुकेश ठाकुर ने की है कहानी विलियम बोर्थविक और साइमन फैंटाजो ने लिखी है, ऐसे बेहतरीन लोगों ने फिल्म को काफी सही तरीके से बनाया है।
  4. रिलीज डेट का खास मकसद: फिल्म को 4 जुलाई 2025 को रिलीज किया जा रहा है। इस डेट पर फिल्म के रिलीज का खास मकसद है ताकि उन वीरों को याद किया जा सके जिन्होंंने देश के लिए अपनी बलिदान दिया।

यह भी पढ़ें: पेड ट्रोल्स पर भड़के करण कुंद्रा, तेजस्वी संग ब्रेकअप की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

First published on: Jul 02, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.