Akhil Akkineni Shares Unseen Wedding Photos: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी 6 जून को जैनब रावदजी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अब कपल की अनदेखी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अखिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को खुद शेयर किया। इसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए कपल की इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Vijay Sethupathi की Thalaivan Thalaivi को मिली रिलीज डेट, जानें कब थिएटर्स में दस्तक देगी मूवी?
6 जून को हुई थी शादी
नवंबर, साल 2024 में सगाई करने के बाद पिछले महीने जून की 6 तारीख को दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने निजी समारोह में अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी की। साउथ इंडियन रीति रिवाजों के साथ जैनब और अखिल ने शादी की। इस दौरान जैनब ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में सुंदर साउथ इंडियन ब्राइड लगीं। वहीं अखिल ने भी व्हाइट कुर्ता और धोती पहनी।
जैनब संग दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री
अखिल ने हाल ही में जैनब के साथ शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दोनों एक-साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी खुशी उनकी आंखों में अलग ही झलक रही है। अखिल ने इंस्टाग्राम पर पांच फोटोज शेयर कीं। जहां कुछ फोटोज में वो शादी की रस्में करते नजर आ रहे हैं तो कुछ में साथ में बैठकर एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
शादी की फोटोज शेयर करने के साथ-साथ अखिल ने खूबसूरत कैप्शन भी शेयर किया। अखिल ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा दिल अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन के कुछ पल आपसे साझा करने को कर रहा है।’ साथ ही अखिल ने अपने फोटोग्राफर को भी इन खूबसूरत तस्वीरों को कैमरा में कैप्चर करने के लिए धन्यवाद कहा। सोशल मीडिया पर फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी के पीछे इन 2 सितारों का हाथ, ना अक्षय ना सुनील… तो आखिर हैं कौन?