साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनी देओल की ‘जाट’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हिंदी बेल्ट में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे इसकी कमाई में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को ‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना ली है और अब यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है।
‘गुड बैड अग्ली’ की छठे दिन की कमाई
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को 190 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म ने पहले दिन 28.5 करोड़ और दूसरे दिन 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपये वहीं चौथे दिन भारी उछाल के साथ 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पांचवे दिन 15 करोड़ रुपये कमाए। वहीं छठे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने पांच दिनों में ही 107.80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की देसी अंदाज से सजी फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे कुल कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि पहले दिन की 9.5 करोड़ और दूसरे दिन की 7 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन 14 करोड का कलेक्शन हुआ। वहीं पांचवें दिन 7.25 करोड़ रुपये की। लेकिन 100 करोड़ रुपये के बजट को देखते हुए फिल्म को अब भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं, ‘जाट’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 53.50 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन ‘गुड बैड अग्ली’ के ताजा उछाल ने उसे रेस में पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Chhaava में विक्की कौशल को धोखा देने वाले दो स्टार कौन? दिव्या के किरदार ने भी खूब चौंकाया
दोनों फिल्मों के बारे में
तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की यह पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। इसमें थमन एस का संगीत और अनल अरासु, राम लक्ष्मण व वेंकट का एक्शन निर्देशन है। वहीं जाट की बात करें तो ‘जाट’ ब्रिगेडियर बलबीर प्रताप सिंह की कहानी है, जो एक साहसी और सिद्धांतवादी सेना अधिकारी हैं। फिल्म में उनका सामना रणतुंगा नाम के किरदार से होता है, जो एक पूर्व आतंकवादी से अपराधी बना है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनुकूल मिश्रा? जिन्होंने कन्नड़ एक्ट्रेस वैष्णवी गौड़ा से की सगाई, फोटोज हुईं वायरल