---विज्ञापन---

‘रेड 2’ की कमाई में फिर आया उछाल, 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंची अजय देवगन की फिल्म

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए 19 दिन बीत चुके हैं। फिल्म की कमाई में गिरावट के बाद एक बार फिर से इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कितना हुआ कलेक्शन.....

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के 18वें दिन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआती दिनों में शानदार कमाई करने के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी थी, लेकिन अब एक बार फिर इसमें उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने 18वें दिन की कमाई के साथ 149 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

18वें दिन की कमाई

Sacnilk.com के अनुसार ‘रेड 2’ ने रिलीज के 18वें दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं, जिनमें मामूली बदलाव संभव है। इस कमाई के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 149.00 करोड़ रुपये हो चुका है। यानी अब यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के क्लब से महज एक कदम दूर है।

पहले हफ्ते की कमाई

फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 18 करोड़ और चौथे दिन 22 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया। हालांकि, पांचवें दिन 7.5 करोड़ और छठे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई, जिससे फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी।

आठ से बारहवें दिन तक का प्रदर्शन

फिल्म ने आठवें दिन 5.25 करोड़, नौवें दिन 5 करोड़ और दसवें दिन फिर उछाल के साथ 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 11वें दिन ‘रेड 2’ ने 11.75 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की, जबकि 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर 4.85 करोड़ रुपये पर आ गया। 13वें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ और 14वें दिन 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद 15वें दिन फिल्म ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 40.6 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की। 16वें दिन 3 करोड़ और 17वें दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई, जिससे यह साफ है कि दर्शकों का रुझान अब भी फिल्म की ओर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Jyoti Malhotra के बाद शक के घेरे में आई एक और यूट्यूबर, IB ने की पूछताछ

150 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री

ट्रेंड को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अजय देवगन की यह फिल्म न सिर्फ उनके फैंस बल्कि थ्रिलर-ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 14 मिनट की थ्रिलर फिल्म, बजट से तीन गुना ज्यादा की कमाई; थिएटर के बाद OTT पर भी छाई

 

 

 

 

 

First published on: May 19, 2025 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.